सोशल मीडिया पर गालिब और इकबाल के नाम पर शायरी पोस्ट कर ट्रोल हुए बिग बी…!

14 Jul 2021 12:42:04

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने में वक्त नहीं लगता | और लोग किसी को भी ट्रोल कर सकते हैं, फिर चाहे वह खुद बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ही क्यों न हों | तो हुआ यूँ कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने दो बहुत ही खूबसूरत शायरियाँ “शायरी बनाम शायरी” के नाम पर पोस्ट कीं | हालांकि ये शायरियाँ मशहूर शायह गालिब और इकबाल के नाम पर थीं | अमित जी को शायद ये शायरियाँ अच्छी लगीं होंगी इसलिये इन्होंने बिना वेरिफाय किये पोस्ट कर दी | बाद में पता चला वो गालिब की शायरी है ही नहीं | बस फिर क्या था ‘बिग बी’ ट्रोल हो गए |


Amitabh bachhan _1 &


कुछ लोगों ने कहा “यदि आज गालिब जिंदा होते, तो खुदखुशी कर लेते” तो कुछ ने कहा “ प्रभू अपनी टीम बदलिये. बिना वेरिफाय किये आपने गलत शायरी पोस्ट कर दी” वैसे शायरियाँ थी खूबसूरत और इस शायरी बनाम शायरी का कॉन्सेप्ट भी बडा ही अच्छा था, लेकिन गलत नाम से पोस्ट करते हुए फँस गए ना बिग बी |



बिग बी फिलहाल अपनी कई सारी फिल्मों के कामों में उलझे हैं, जिसमें अयान मुखर्जी की “ब्रमास्त्र” है, “चहरे” हैं, “झुंड” और “मेडे” भी है | आने वाले समय में हमें कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे | अमिताभ बच्चन अपनी उम्र ७० पार कर चुके हैं, लेकिन फिर भी उनका जज्बा बिल्कुल वैसा ही है, जैसा ८० के दशक में हुआ करता था | लगभग ४० दशकों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक से एक फिल्में देते बिग बी, सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव्ह होते हैं, और हर दिन उनका कोई ना कोई ट्वीट या फिर फेसबुक पोस्ट देखा ही जाता है |


Amitabh bachhan _1 &


तो उन्हें ट्रोल करने की बजाए, थोडा उम्र का लिहाज हमें भी कर लेना चाहिये, और बिग बी को भी आगे से जरा देख परख कर पोस्ट करनी चाहिये, वरना हमारे यहाँ ट्रोलर्स कम हैं के ?


Powered By Sangraha 9.0