खून किसने किया ? जानना है तो जरूर देखिये Silence...Can you hear it?

24 Jun 2021 15:30:31

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें सस्पेंस थ्रिलर फिल्म्स पसंद हैं ? यदि है, तो आपको ये फिल्म तो देखनी ही पडेगी | मनोज वाजपेयी पिछले कुछ महीनों में कई अच्छी कलाकृतियाँ लेकर सामने आए हैं फिर वह सूरज पे मंगल भारी फिल्म हो या फॅमिली मॅन २ सीरीज | उन्हीं की एक फिल्म झी-५ पर है, जो ऐसे ही हमने देखी, और २ घंटे तक हम हिल भी नहीं पाए | क्यों की सस्पेंस की डोर ने हमें पकड कर जो रखा था | Silence एक सस्पेंस फिल्म है | जिसमें मनोज वाजपेयी एक पुलिस अफसर हैं, और वे अपनी एक स्पेशल टीम के साथ एक हायप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हैं |


silence_1  H x


कहानी सीधी सी है | पूजा नाम की एक लडकी है, जिसकी लाश कुछ ट्रेकर्स को मिलती है | उसके बाद तलाश शुरु होती है, पूजा की मौत कैसे हुई और उसका खून किसने किया ? खून के पीछे क्या वजह थी ? और कौन है वो जो इस घिनौने अपराध के लिये जिम्मेदार है | 

इस कहानी में एक एमएलए है, उसकी पत्नी है, जिसके घर पर पूजा अपने कत्ल के एक रात पहले गई थी | उसके बाद सुबह से उसके साथ क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता | आप अपने मन में कई अंदाज बांधते रहते हैं कि शायद पूजा को इस शख्स ने मारा होगा, या फिर किसी और ने | लेकिन अंत आपके होश उडा देता है | 

मैं अवश्य ही इस फिल्म का सस्पेंस आपके सामने नहीं खोलूंगी लेकिन, यह जरूर कहूँगी कि इस फिल्म की कहानी के लिये, प्राची देसाई और मनोज वाजपेयी के अभिनय के लिये, और सस्पेंस के लिये यह फिल्म जरूर देखें | फिल्म का निर्देशन किया है, अबन बरूचा दओहंस ने | फिल्म २०२१ में ही आई है, खास इसलिये है, क्यों कि इस फिल्म का क्राफ्ट बहुत ही अच्छा है | 

यदि आप इस फिल्म का कोई भी स्पॉयलर नहीं चाहते हैं, तो गूगल पर इसके बारे में सर्च ना करें | हम आपको ट्रेलर यहीं दे रहे हैं, जरूर देखें | और ट्रेलर देख कर सीधे झी ५ एप पर जाएँ और फिल्म देखें | आपको इस तरह की फिल्में पसंद होंगी, तो आप अवश्य एंजॉय करेंगे | 



हमें जरूर बताईयेगा आपको यह फिल्म कैसी लगी ?

- निहारिका पोल सर्वटे

Powered By Sangraha 9.0