भारत एक बार फिर बहुत बडे संकट से जूझ रहा है | आए दिन कोरोना के कारण लाखों लोग परेशान हो रहे हैं, हजारों मारे जा रहे हैं | ऐसे में पैसा, पावर और पोजिशन रखने वाले बॉलिवुड के सेलिब्रिटीज क्या कर रहे हैं ? ये जानने में कईयों को बडी दिलचस्पी है | तो बता दें, कई लोग बडे बडे सेलिब्रिटीज को ट्रोल कर रहे हैं, क्यों कि जैसे ही भारत में कोव्हिड की स्थइती खराब हुई, जैसे ही लॉकडाउन जैसी परिस्थिती निर्माण हुई, वैसे ही ये बडे बडे सेलिब्रिटीज भारत छोड कर विदेश भाग गए | पैसे की कोई कमी ना होने के कारण, विदेशों में बडे बडे बंगले होने के कारण ये सेलिब्रिटीज इस परिस्थिती में भी भारत छोड कर जाना अफोर्ड कर सकते हैं, पर उनका क्या जो दिन प्रतिदिन ऑक्सिजन के लिये तडप रहे हैं, ये उनकी मदत भी तो कर सकते थे, लेकिन नहीं…!
कोरोना ठीक होते ही, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हॉलिडे मनाने मालदीव्स निकल गए | एअरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया, कई सारे फोटोज खींचे गए, कई सारी बातें की गईं | दोनों के फोटोज पेपर्स में, और वेबसाईट्स पर छपे | हाँ हर किसी को हक होता है, छुट्टियाँ मनाने का, अपना दिल बहलाने का, लेकिन समाजभावना को देखते हुए, क्या इसे टाला नहीं जा सकता था, क्या मदत के लिये हाथ आगे नहीं बढाया जा सकता था ?
ऐसे ही बडलिवुड के बादशाह समझे जाने वाले किंग खान का परिवार रातोंरात न्यूयॉर्क चला गया | कुछ दिन वहाँ छुट्टियाँ बिताने के लिये | जिस किंग खान को बॉलिवुड का किंग इस देश की जनता ने बनाया, आज इस देश पर संकट आते ही उमका परिवार भाग निकला, चाहते तो वो भी आगे आकर लोगों की मदत कर सकते थे | उनके पास पैसा है, पावर है, पोजिशन है, कितनों की मदत की जा सकती थी, पर उन्होंने न्यूयॉर्क जाना ज्यादा जरूरी समझा.
इतना ही नहीं दिशा पटानी और टायगर श्रॉफ भी छुट्टियाँ मनाने मालदीव्स जा पँहुचे हैं | दिशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस व्हेकेशन की तस्वीरें शेअर कर रही हैं | लेकिन फॅन्स को ये तस्वीरें रास नहीं आ रहीं, उनके कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने उनको ऐसे वक्त में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेअर करने को लेकर ट्रोल किया है | एक यूजर उनके कमेंट्स में लिखते हैं “टायगर खुद मालदीव्स में घूम रहे हैं, और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं | ऐसा भी नहीं है कि वे कई दिनों से नहीं घूमने नहीं गए, २ महीने पहले छुट्टियाँ मना के आए हैं | हिपोक्रेसी सीखनी हैं, तो इनसे सीखी जाए |” कुल मिला कर आम आदमी को सेलिब्रिटीज की ये हरकतें पसंद नहीं आ रही है |
कुछ लोग ये भी सवाल कर रहे हैं, कि ये सेलिब्रिटीज कौन सी असेंशिअल सर्व्हिसेस के अंडर आते हैं ? जो ये इस तरह सरे आम घूम सकते हैं, घूमने जा सकते हैं ? हम पागल दिख रहे हैं, जो घर में बैठ कर प्रोटोकॉल पूरा करें ?
सेलिब्रिटीज को समाज की परिस्थिती देख कर निर्णय लेना चाहिये, वे भी इस देश के नागरिक हैं, और जब देश पर संकट आया है, तो बजाय मदत करने के, आम आदमी की ओर मदत का हाथ बढाने के वे छुट्टियाँ बिताने में व्यस्त हैं | यह गलत है, और मानवता के खिलाफ भी |