Short and Crisp: You changed me

08 Feb 2021 19:40:47

आप सभी ने कितनी बार ओला या ऊबर से ट्रॅव्हल किया होगा ? कितने ड्राइवर्स से आजतक आप मिले होंगे ? लेकिन उन सभी के साथ केवल पिकअप और ड्रॉप के अलावा कोई संबंध शायद ही कभी आय़ा होगा ? लेकिन क्या कभी आप सोच सकते हैं, कि किसी अनजान की जिंदगी में आपके कारण अमूलाग्र बदलाव हो सकता है ? आप कुछ समझ नहीं पा रहे होंगे है ना ? तो शॉर्ट फिल्म देखिये आप जरूर समझ झाएंगे | “यू चेंज्ड मी” ये शॉर्टफिल्म है एक ऐसे ही ज्रायव्हर और राधिका आपटे की कहानी | अरे नहीं नहीं, वो एक्ट्रेस नहीं | एक कॉर्पोरेट जॉब करने वाली लडकी और उसे रोज पिक अप और ड्रॉप करने वाले ड्रायव्हर की यह कहानी है |


Short and crisp_1 &n


रोज एक व्यक्ति अपनी ओला लेकर निकल जाता है, शायद किसी कंपनी के लिये वह काम करता हो | तो रोज अपनी गाडी लेकर वह निकल जाता है, एक लडकी को पिक करने | जिसका नाम है, राधिका आपटे | उनकी रोजकी बातों से उनके बीच एक दोस्ती सी हो जाती है | ये ड्रायव्हर शायद उसकी पिता के उम्र के होंगे | पढे लिखे, ग्रॅज्युएट हैं ये, और अंग्रेजी भी बोलना जानते हैं | उनकी गाडी का रखरखाव, उनका अदब से बात करना उनकी अलग ही पर्सनॅलिटी को दर्शाता है |



इस शॉर्ट फिल्म का आखरी सीन बहुत ही प्यारा सा है, और आपके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर ले आएगा | फिल्म का निर्देशन किया है, सुदीश कनौजिया ने | पॉकेट फिल्म द्वारा प्रदर्शित यह शॉर्टफिल्म १० मिनिट का एक ऐसा तोहफा है, जिसे खोल कर आप खुश ही होंगे |

वो कहते हैं ना, इस दुनिया को देखने के हमारे नजरिये को कभी कभी बदलने की जरूरत होती है, और उसके लिये जरूरत होती है positive vibes की | जो कभी कभी हमें किसी अनजान से मिल जाती हैं | एक बार ये कहानी जरूर देखें |

- निहारिका पोल सर्वटे

 


Powered By Sangraha 9.0