आज भी जब भी हमारे देश में बात करिअर की होती है, और पूछा जाता है, आपको क्या बनना है ? किस क्षेत्र में करिअर करना है, उत्तर मिलता है, इंजीनिअरिंग, डॉक्टर, आर्किटेक्ट इत्यादि | ये सभी करिअर ऑप्शन्स आपको निश्चित ही एक बहुत अच्छी जिंदगी दे सकते हैं, लेकिन आज इन कन्व्हेंशनल ऑप्शन्स के अलावा आज ऐसे कई ऑप्शन्स हैं, जिससे आप अपने पॅशन को, अपनी पसंद को अपना करिअर बना सकते हैं, और अच्छे खासे पैसे कमाते हुए अपनी ड्रीम लाइफ जी सकते हैं | तो आज हम कुछ ऐसे ही हटके करिअर ऑप्शन्स के बारे में बात करने वाले हैं |
आज टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ये दो साधन ऐसे बन गए हैं, जिसका आप यदि सही उपयोग करें तो आप क्या नहीं कर सकते | स्कूल कॉलेज की पढाई से लेकर पैसे कमाने के नये साधनों तक सब कुछ इसमें उपलब्ध है | आप ‘पेट सिटर (just like the baby sitter) से लेकर पर्सनल इंस्ट्रक्टर और हेल्थ कोच से लेकर लाइफ कोच तक कई करिअर ऑप्शन्स चुन सकते हैं |
आईये जानते हैं ऐसे ५ हटके ‘करिअर ऑप्शन्स’ :
१. पर्सनल ट्रेनर : यदि आपको आपके जिम से प्यार है, आप अपनी सेहत बनाने के लिये जिम की सहायता ले चुके हैं, और आपको जिम का अच्छा खासा अनुभव है, तो आप पर्सनल इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं | आजके समय मं सेहत की ओर ध्यान देना बहुत ज्यादा आवश्यक हो गया है, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल और जॉब में अधिक समय देने के कारण कई लोग अपनी सेहत की ओर ध्यान देने में असमर्थ हैं, वजन बढना, हड्डियों की कमजोरी, आदि बहुत सारी समस्याओंसे आजकल लोग जूझ रहे हैं, ऐसे में आपके लिये यह सबसे अच्छा करिअर ऑप्शन हो सकता है, क्यों कि इसकी मार्केट में डिमांड भी है, और आपके पास इस डिमांड को पूरा करने वाले स्किल्स भी हैं | तो आप सोशल मीडिया की सहायता से लोगों तक अपना यह स्किल पँहुचा सकते हैं और एक पर्सनल ट्रेनर बन अच्छा खासा कमा भी सकते हैं |
२. लाइफ कोच : भारत में शायद यह कॉन्सेप्ट नया हो, लेकिन विदेशों की जीवनशैली को देखते हुए वहाँ यह करिअर ऑप्शन काफी पहले आ चुका था | आजकल हमारी तनावपूर्ण जिंदगी में कई बार हमें ऐसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो हमें मदद कर सके जिससे हम, सही निर्णय लेने से लेकर स्ट्रेस मॅनेजमेंट, एंगर मॅनेजमेंट, आदि भी कर सकें | ऐसा ही व्यक्ति होता है, जो लाइफ कोच कहलाता है | यदि आपको अनुभव है कि आप लोगों को अच्छी सलाह दे सकते हैं, और आपकी सलाह से किसी के जीवन में कुछ अच्छा हुआ है, आप जिंदगी की ओर सकारात्मकता से देखते हैं, और सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं, आप समझने और समझाने में अच्छे हैं, तो आप इस ऑप्शन का विचार कर सकते हैं, आपको बता दें आज एक लाइफ कोच २०० डॉलर प्रति घंटे से लेकर २००० डॉलर प्रति घंटे तक भी कमा सकता है | ऐसे कई लाइफ कोचेस हैं, जो आज अपना अच्छा करिअर सेट कर चुके हैं |
३. डान्स टीचर / डान्स इंस्ट्रक्टर : यदि आप नृत्य सीख चुके हैं, आपको पसंद भी है, और आप डान्स सिखाने में रुचि रखते हैं, तो आप एक अच्छे डान्स इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं | भारतीय शास्त्रीय नृत्यों से लेकर आप वेस्टर्न डान्स फॉर्म्स तक कुछ भी सिखा सकते हैं | आप ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से दूर देशों में स्थित लोगों को भी हमारे देश के लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य सिखा सकते हैं | क्यों कि विदेशों में भारत की संस्कृति को लेकर कौतुहल भी है, और डिमांड भी | अत: आप वहाँ के लोगों को भी यहाँ के नृत्य सिखा सकते हैं | ये इंस्ट्रक्टर्स १००० रू. प्रति व्यक्ति प्रति महीने से लेकर ५००० प्रति व्यक्ति प्रति महीना भी लेते हैं | आपके स्किल्स, समय देने की क्षमता और आपके पास आने वाले स्टूडंट्स पर यह निर्भर करता है |
४. वेडिंग कंसल्टंट : आजकल शादियाँ केवल शादियाँ नहीं रह गई हैं, तो एक प्रोफेशनल ईव्हेंट बन गईं हैं | हर कोई अपनी शादी हटके करना चाहता है, और कपडों से लेकर व्हेन्यू तक और खाने से लेकर थीम तक सब कुछ अलग होना बहुत जरूरी हो जाता है | ऐसे में यदि आपमें प्लानिंग स्किल है, आपने अपने घर की, या दोस्तों की शादियों को प्लान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और आप चीजें अच्छे से इमेजिन, प्लान और एक्जिक्यूट कर सकते हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिये बहुत ही अच्छा है | वेडिंग कंसल्टंट के नाते आपको लोगों की शादी उनके लिये यादगार बनाने में मदद करनी है | आप पहले कुछ अनुभव अपने फॅमिली या दोस्तों की शादी में ले सकते हैं, इसके बाद आप इसे प्रोफेशनली कर सकते हैं |
५. फोटोग्राफी : आज के जमाने की फोटोग्राफी अब पहले की तरह नहीं रह गई, जहाँ आपको एक फोटो स्टूडियो रखने की आवश्यकता हो, या फिर आप सिर्फ शादी पार्टी की ही फोटोज क्लिक करें | आज के जमाने में प्री वेडिंग, वेडिंग से लेकिन बेबी फोटोशूट, प्री बेबी फोटो शूट, इव्हेंट फोटोशूट, ट्रॅव्हल फोटोशूट, प्रोडक्ट फोटोशूट आदि कितने सारे ऑप्शन्स हैं | फोटोग्राफी जितनी ज्यादा कॅंडिड हो इसकी व्हॅल्यू उतनी बढती जाती है | साथ ही यदि आप व्हिडियो सर्व्हिस भी दे सकें तो आप अपना बिझनेस बहुत अच्छा स्केल कर सकते हैं | आज फोटोग्राफी एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिझनेस है | स्किल हो तो आप क्या नहीं कर सकते |
आज के समय में यदि आपके पास सरकारी नौकरी नहीं है, आप इंजीनिअरिंग नहीं करना चाहते, डॉक्टर नहीं बनना चाहते, या फिर आप किसी भी कन्व्हेंशनल करिअर ऑप्शन से खुश नहीं हैं, तो वो करे जिससे आपको खुशी मिलती है | अपने पॅशन को अपने करिअर में बदलें और फिर देखिये आप कैसे खुशी खुशी मजे लेते हुए काम कर सकते हैं |
- निहारिका पोल सर्वटे