हाल ही में आई फिल्म सूर्यवंशी ने सभी फॅन्स का दिल जीत लिया है | अब जबकि मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स भी चालू हो चुके हैं, तो लोग और भी ज्यादा खुश हैं कि वे अपने पसंदीदा कलाकारों की फिल्में लंबे इंतेजार के बाद थिएटर्स में देख सकते हैं | ऐसे में हाल ही में आई फिल्म सूर्यवंशी ने बाजी मारी है, और इसमें सबसे ज्यादा यदि किसी की तारीफ हो रही है, तो वे हैं रणवीर सिंह | उनके चहेते उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे | हालांकि सूर्यवंशी में मुख्य किरदार निभाया है अक्षय कुमार और कटरीना कॅफ ने साथ ही अजय देवगण भी इस फिल्म में नजर आए हैं | और ये स्टारकास्ट एकदम अलग और जबरदस्त होने के कारण खूब चर्चे में है |
पहले ही वीकएंड पर सूर्यवंशी ने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्डतोड कमाई की है | रणवीर सिंह के किरदार और उनकी एंट्री के चर्चे पूरे इंटरनेट पर छाए हुए हैं | ट्विटर पर रणवीर सिंह ट्रेंड कर रहे हैं | और सूर्यवंशी की सक्सेस के श्रेय का एक बडा हिस्सा रणवीर सिंह के नाम भी हो रहा है |
‘सूर्यवंशी’ के पहले दिन का कलेक्शन का 26.29 करोड़ रहा। शनिवार को फिल्म ने 23.85 करोड़ रुपये जुटाए। बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला और इसने 27 से 28 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह रविवार के कलेक्शन के आंकड़े पहले दिन से भी ज्यादा हैं। फिल्म ने 3 दिन में 77 करोड़ कमा लिए हैं।
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म को भारत में 4 हजार स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज गया है। फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं। ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।