क्या विज्ञान आपको सिखाता है Time Management?
कहा जाता है कि समय का खयाल सभी को होना बहुत आवश्यक है | अक्सर जीवन में हम, समय की कमी के कारण कई अवसरों से चूक जाते हैं, या समय का नियोजन ना होने से हम कई अमूल्य अवसर या पल खो देते हैं | ऐसे में आपको क्या लगता है ? समय का नियोजन सिखाने के लिये विज्ञान आपकी मदत कर सकता है ? विशेषज्ञों का मानना है कि हाँ अवश्य कर सकता है |
विज्ञान के प्रति रुझान, या विज्ञान के प्रति बचपन से ही रुचि हो, तो एक सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा विज्ञान में रुचि रखने वाले व्यक्ति की सोच अधिक तार्किक होती है | अत: ये तार्किक या वैज्ञानिक सोच उसे समय के सदुपयोग में मदत करती है | अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है ?
निम्नलिखित ३ बिंदु आपको बताएँगे, कि वैज्ञानिक या तार्किक सोच वाले व्यक्ति के लिये समय का नियोजन क्यों आसान है :
१. निर्णय लेने में आसानी, अत: समय की बचत : कई विशेषज्ञों का मानना है कि मनुष्य का अधिकतम समय निर्णय लेने की प्रक्रिया में जाता है | हालांकि निर्णय लेने का काम 2 मिनिट का होता है, लेकिन उस पर सोच विचार में अधिकतम समय व्यर्थ होता है | अत: यदि व्यक्ति की वैज्ञानिक सोच हो, तो उसमें निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है, वह उपलब्ध विकल्पों को घटाकर कम से कम विकल्प रखता है, और इस तरह निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनका समय व्यर्थ नहीं होता |
२. ध्यान विचलित न होना : अधिकतर देखा गया है, कि वैज्ञानिक सोच रखने वाले व्यक्ति का कॉन्सन्ट्रेशन अच्छा होता है, अर्थात उनका ध्यान विचलित नहीं होता | कई बार हम केवल ध्यान विचलित होने के कारण जो काम १ घंटे में होने वाला होगा उसके लिये ३ घंटे लगाते हैं, अर्थात यहाँ पर हमारा समय का नियोजन गडबडा जाता है, विज्ञान आधारित सोच ध्यान केंद्रित करना सिखाती है, जिससे समय की बचत होती है |
३. टुकडों टुकडों में काम : वैज्ञानिक सोच, तर्क किसी भी एक बडे काम को छोटे छोटे हिस्सों में बाँटना सिखाती है, और एक समय पर एक हिस्से पर ध्यान केंद्रित करना सिखाती है, ऐसे में समय की बचत तो होती ही है, और काम भी अच्छे से होता है |
वैसे तो टाईम मॅनेजमेंट भी एक तरह का विज्ञान ही है | तो है ना विज्ञान समय का सदुपयोग सिखाने का साधन ? कहते हैं, टाईम मॅनेजमेंट एक लाइफ स्किल है | यदि आप चाहते हैं, कि ये लाइफ स्किल आपके बच्चे में भी हो, तो आप अवश्य ही उसका नाम जल्द ही होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के लिये दर्ज कराएँ |
विज्ञान भारती और विज्ञान प्रसार द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली ये परीक्षा अपने आप में एक अनोखी परीक्षा है, जिसमें जीतने पर भारत की प्रसिद्ध संस्थाएँ जैसे, इस्रो, डीआरडीओ और बीएआरसी में विद्यार्थियों को ट्रेनिंग और इंटर्नशिप का मौका भी मिलेगा |
इस लिंक पर क्लिक कीजिए और पूरी जानकारी हासिल कीजिए |
जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख ३१ अक्तूबर है |