आपको आज मै ये पत्र एक विशेष निमित्त से लिख रही हूं। ज्ञान वर्धन हर बच्चे का अधिकार है परन्तु कई बार सही मार्गदर्शन मिलता बहुत कठिन हो जाता है। हमारे भारतवर्ष में अनेकों महान वैज्ञानिक हुए जिनके बारे में हमें कोई ज्यादा जानकारी नहीं देता। हम यदि किसी वैज्ञानिक से बात करना चाहे तो हम उन तक पहुंच नहीं पाते | आपको इन सभी कारणों से परेशान होने की अब कोई ज़रूरत नहीं। है ना खुशी की बात?
एक जादुई मंच है जहां हर उस बच्चे को हाथ थामे बड़े प्यार से विज्ञान कि दुनिया में ले जाया जाता है। उस मंच का नाम है विद्यार्थी विज्ञान मंथन। आपको इस मंच से जुड़ने के लिए एक रोमांचक अनूठी परीक्षा देनी है जो आप अपनी सारी किताबें खुली रखकर दे सकते है। सच! आप आज ही वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाईए क्योंकि ३० सितंबर आखिरी तारीख है।
बहुत बहुत आशीर्वाद🙏
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परिवार