वे लडके हैं कहाँ ? !!! ड्रग्स के केस में एक्टर्स के नाम क्यों नहीं आ रहे बाहर ?

22 Sep 2020 16:53:11

 सुशांत सिंह राजपूत की १४ जून २०२० को मृत्यु हुई और इस एक घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया | इस एक घटना ने फिल्म इंडस्ट्री के सारे कच्चे चिट्ठे खोल कर दुनिया के सामने रख दिये | ये इंडस्ट्री किस तरह से नशे की दुनिया में लिप्त है इसका एक जीता जागता उदाहरण आज हम सभी को दिखाई दे रहा है | रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद सारा अली खआन, रकुल प्रीत, श्रद्धा कपूर से लेकर अब दीपिका पादुकोण का नाम तक इस केस से जुड चुका है, और एनसीबी इन सभी अभिनेत्रियों को समन भेज रही है, लेकिन यहाँ एक प्रश्न उपस्थित हो रहा है कि इस सिलसिले में अब तक किसी अभिनेता का नाम सामने क्यों नहीं आया ? केवल अभिनेत्रियों का नाम ही क्यों आ रहा है ? यंगिस्तान ने इस विषय में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्न उपस्थित करना प्रारंभ कर दिया है, जिसका उत्तर किसी के भी पास नहीं है |


Drug addict filmistan_1&n


इसका मतलब क्या हम उन अभिनेत्रियों की तरफदारी कर रहे हैं, या ये कह रहे हैं कि वे लडकियाँ हैं, महिलाएँ हैं इसलिये उनका नाम आ रहा है ? तो नहीं !!!! यह साफ गलत है | हम यह बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं, कि उनके साथ जो हो रहा है वह वे लडकियाँ हैं इसलिये हो रहा है | हम यह कहना चाह रहे हैं कि इसमें किसी भी पुरुष अभिनेता का नाम अब तक आगे क्यों नहीं आया ? क्या इनके नाम जानबूझकर दबाए जा रहे हैं ?

हम सभी ने संजय दत्त के जीवन पर बनी ‘संजू’ फिल्म के बारे में देखा होगा, सुना होगा | क्या आपको पता है, संजय दत्त एक वक्त पर अलग अलग प्रकार के ड्रग्स के आदी थे | वे देशद्रोह संबंधी एक केस में कई महीने जेल की हवा भी खा चुके हैं, लेकिन आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री उसके साथ खडी है | क्या ऐसे नशेडी हमारे आदर्श हो सकते हैं कि उनके जीवन पर फिल्म बनें? आज यूट्यूब पर आप देखेंगे तो कई व्हिडियोज व्हायरल हैं, जिनमें ये सितारे नशे में धुत्त नजत आते हैं, स्टारकिड्स की दारू और नशे की पार्टियाँ होती हैं, और उसके व्हिडियोज सोशल मीडिया पर व्हायरल हो जाते हैं, लेकिन इन लोगों तक कोई नहीं पँहुचता |



शायद सारा देश ही जानता है कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगण ये चेन स्मोकर्स के नाम से जाने जाते हैं, और इनके कई व्हिडियोज भी व्हायरल हो चुके हैं | करीना कपूर खान और सैफ अली खान, कपूर परिवार शराब के ग्लास के साथ अक्सर नजर आता है | और ऐसे ही स्टार्स को हम सिर पर चढा कर रखते हैं, वे यदि कहीं दिख जाएँ तो उनका एक ऑटोग्राफ या उनके साथ का एक सेल्फी पाने के लिये हम मरे जाते हैं |


Drug addict filmistan_1&n


करण जौहर की पार्टी के व्हायरल व्हिडियो ने भी कई सवाल खडे किये हैं, जिसमें ऊरी फिल्म से पूरे देश की इज्जत और सम्मान प्राप्त कर चुके विकी कौशल भी आज शक के घेरे में खडे हैं, जिसमें रणबीर कपूर से लेकर शाहिद कपूर तक कई सितारे नशे में धुत्त नजर आ रहे हैं | ऐसे में इन लोगों का नाम सामने क्यों नहीं आ रहा, क्या किसी प्रकार का दबाव है, ऐसे प्रश्न उपस्थित होते हैं |

शायद आज की जनरेशन में अभिनय का टॅलेंट होगा भी, शायद आज एक से एक कलाकार दुनिया में हैं, लेकिन क्या कोई भी बाहरी कलाकार इस नशेडी दुनिया का हिस्सा बनना चाहेगा ? अबसे किसी भी फिल्म का टिकिट खरीदते वक्त अपने आप से १० बार एक प्रश्न पूछिये क्या आपकी मेहनत की कमाई इन लोगों के नशे के लिये आप देना चाहेंगे ? सवाल अनगिनत है जवाब सिर्फ एक सामने आए या ना आए, फिल्म इंडस्ट्री के काले सच आज दुनिया तक पँहुच चुके हैं |


Powered By Sangraha 9.0