सभी के लाडले विघ्नगर्ता बाप्पा के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं | ऐसे में उनके स्वागत की तैय्यारी, उनकी आवभगत की तैय्यारी करना तो आवश्यक है ही | लेकिन कोरोना की इस छाया में सजावट कैसे की जाए ? ना आप ज्यादा बाहर जा सकते हैं ना ही बाहर से ज्यादा सामान ला सकते हैं, ऊपर से चीनी वस्तुओं का उपयोग तो बिल्कुल भी नहीं करना है | तो क्या किया जाए ? इसका एक ही उत्तर है, अपने अपने घरों पर DIY के माध्यम से सुंदर सजावट का सामान घर पर ही तैय्यार किया जाए | है ना मजेदार आयडिया | अपने हाथों से बाप्पा के लिये सजावट करने का मजा ही कुछ और होता है |
आज यूट्यूब के जमाने में आपको कुछ और सोचने की आवश्यकता ही नहीं होती है, बस खोला यूट्यूब और ढेरों तरकीबें आपके सामने हाजिर | तो आज हम ऐसे कुछ यूट्यूब चॅनल्स को देखेंगे, जो हमें इस DIY डेकोरेशन को बनाने में मदद करेंगे | तो चलिये देखते हैं :
१. शिवानी क्रियेशन्स : यदि आप सजावट के लिये क्विलिंग का उपयोग करना चाहते हैं तो यह चॅनल आपके लिये सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा | हाल ही में शिवानी ने क्विलिंग के गणेशजी भी बनाए हैं, और साथ ही साथ मिट्टी के गणेशजी कैसे बनाना है इसका ट्यूटोरिअल भी दिया है | शिवानी अपने इस चॅनल के माध्यम से कई तरह की क्रिएटिव्ह चीजें शेअर करती रहती हैं | आपको इस चॅनल के माध्यम से जरूर ही नए नए आयडियाज मिलेंगे |
२. इंटिरिअर आयोसिस विथ निहारा : बहुत ही सुंदरसा इको फ्रेंडली डेकोरेशन करना हो तो आप इस चॅनल का लेटेस्ट व्हिडियो देखें | इसमें निहारा ने साडी के फॉल के द्वारा एक खूबसूरत सा गणपति डेकोरेशन किया है | लॉकडाउन और कोविड को ध्यान में रखते हुए यह डेकोरेशन किया गया है इसलिये आप इसे आसानी से कर सकते हैं, साथी ही उन्होंने बताया है कि इस डेकोरेशन को करने में उन्हें केवल ४-४.३० घंटे लगे और ५०० रुपये मात्र का खर्चा हुआ | है ना पॉकेटफ्रेंडली, इको फ्रेंडली गणपती डीआयवाय डेकोरेशन ? इस व्हिडियो में उन्होंने गणपति डेकोरेशन के तीन तरीके बताए हैं |
३. मास आर्ट एण्ड क्राफ्ट : यदि आप पेपर के फूलों का डेकोरेशन अपने बाप्पा के लिये करना चाहते हैं, तो आप इस चॅनल के व्हिडियो अवश्य देखें | इसमें साडी का बॅकड्रॉप देकर उस पर पेपर से बने सुंदर पीले फूलों से गणपती बाप्पा के लिये मखर सजाया है | आप ये डेकोरेशन घर पर आसानी से कर सकते हैं | देखिये एक बहुत ही सुंदर व्हिडियो |
४. पुणेकर स्नेहा : इस चॅनल पर लेटेस्ट व्हिडियो में स्नेहा ने लॉकडाउन में गणपति डेकोरेशन के ५ तरीके बताए हैं | पेपर पुट्ठे और गिफ्ट पेपर के माध्यम से स्नेहा ने बहुत ही सुंदर गणपति डेकोरेशन किया है | उन्होंने इस व्हिडियो के अंत में पेपरमेशी के बहुत ही प्यारे दो मोर बनाए हैं | यदि आपके पास वक्त थोडा ज्यादा है, तो आप इस डेकोरेशन के बारे में सोच सकते हैं |
तो हैं ना ये व्हिडियोज बहुत काम के | बेसिक से सामान के साथ भी आप एक बहुत ही प्याार डेकोरेशन अपने बाप्पा के लिये कर सकते हैं | तो बस लग जाईये काम पर बाप्पा को आने में अब काफी कम समय रह गया है |