'कैप्टेन कूल' ने क्रिकेट से लिया संन्यास

16 Aug 2020 16:26:01

 MS Dhoni _1  H

साहिर लुधियानवी द्वारा लिखे ये बोल जानेवाले की व्यथा और पीछे रहे साथियों के दर्द को बड़ी खूबसूरती से बयान करते आए है। शायद यहीं कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल और चहेते कप्तान ने क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी खबर सबको देने के लिए इस गाने को चुना।

हमारे ‘कैप्टेन कूल’ महेंद्रसिंह धोनी ने 74वें भारतीय स्वंतंत्रता दिवस के दिन इन्स्टाग्राम पोस्ट द्वारा अपने चाहनेवालों को अपने संन्यास की खबर दी। ‘Thanks*Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as retired’

 

माही के इस पोस्ट के बाद सभी ओर से उनके लिए शुभकामनाओं आ रही है। अनेक राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों ने धोनी के साथ अपना अनुभव ट्विट किए।

 
Sachin tweets Dhoni_1&nbs

Virat tweets Dhoni_1  

Dhoni retires 1_1 &n 
 

इसके आलावा, गूगल इंडिया, इंडिगो एयरलाइन्स, केएफसी, अमूल आदि ने भी सोशल मीडिया द्वारा ,महेंद्रसिंह धोनी को शुभकामनयें दी।

Google tweets Dhoni_1&nbs

Dhoni retires ParleG_1&nb
Dhoni retires KFC_1 

Amul tweets Dhoni_1 

IndiGo tweets Dhoni_1&nbs

क्रिकेट के इतिहास में आयसीसी के सारी ट्रोफीज जीतनेवाले अकेले कप्तान, महेंद्रसिंह धोनी ने सबसे पहले, साल 1999-2000 में बिहार से असम के विरुद्ध रणजी ट्राफी से पदार्पण किया था। वे उस समय 18 साल के थे।उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ था। 

कैप्टेन कूल को fikarnot.online की पूरी टीम की ओर से उनकी अगली इन्निंग्स के लिए ढेर सारी शुभकामनयें
Powered By Sangraha 9.0