सुशांत सिंह मामले में बोले पिता, कहा दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर है संदेह!

12 Aug 2020 18:00:03

Sushant case - Siddharth
 

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या का मामला दिन-प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है और रोजाना केस के नए-नए पहलु सामने आ रहे है।

इस श्रृंखला में आज सुशांत सिंह के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी का भी नाम शामिल हो गया है। सुशांत के पिता का कहना है कि ‘सिद्धार्थ पिठानी का स्वाभाव काफी संदिग्ध लगत्ता है। वह बहुत ही होशियार अपराधी है। एफआयआर दर्ज होने से ठीक पहले तक वो समय-समय पर हमें कॉल कर परिवार की मदद करने की बातें करता था लेकिन एफआयआर दर्ज होते ही रिया की मदद कर रहा है।’

 
Sushant's father tweets_1 
 

वहीं, दूसरी ओर, सुशांत की मेनेजर दिशा सलियन की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट भी आ गई है। नारायण राणे ऐसे दावे किए थे कि राज्य सरकार “एक युवा नेता को बचाने की कोशिश में है” तथा दिशा सलियन का बलात्कार कर, उनकी हत्या की गई थी। किंतु अस्पताल की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि दिशा की मृत्यु १२वें माले से गिरने की चोटों के कारण हुई है।

 

इस बीच पार्थ पवार ने भी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से सुशांत सिंह मामले में सीबीआय जाँच की मांग की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि, ‘मुझे महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है। फिर भी यदि कोई सीबीआय जाँच चाहता है तो हमें इसमें कोई हर्ज नहीं है।’


Sharad Pawar tweets_1&nbs 

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सुशांत सिंह मणिपुर के आर्मी अफसरों के लिए चपातियाँ बना रहे है और उन्हें अपनी बहनों के किस्से बता रहे है।

Powered By Sangraha 9.0