आईये मिलते हैं “आर्या” से..

02 Jul 2020 14:33:09

जो अपने परिवार के लिये कुछ भी कर सकती है…

पिछले कई दिनों से अदाकारा सुष्मिता सेन फिर एक बार चर्चा में हैं | लगभग ५ सालों के बार पर्दे पर फिर एक बार कमबॅक कर चुकी हैं, और मानना पडेगा उनका यह कमबॅक काफी धमाकेदार रहा है | सुष्मिता सेन अब सभी को “आर्या सरीन” के रूप में मिलने जा रही हैं | उनकी वेबसीरीज “आर्या” के माध्यम से | एक ऐसी महिला की कहानी जो अपने परिवार, अपने बच्चों के लिये कुछ भी कर सकती है | डिझनी प्लस हॉटस्टार पर “आर्या” यह वेबसीरीज काफी हिट हो रही है | जिसमें सुष्मिता सेन और चंद्रचूड सिंह मुख्य किरदार में दिखाई दिये हैं |


Arya_1  H x W:   

तो बात करते हैं आर्या की | कहानी की शुरुआत आर्या के घर से होती है | जिसके घर में उसका पती तेज सरीन, बच्चे वीर, अरुंधती याने कि आरु और आदि हैं | बहुत ही अमीर परिवार है | तेज सरीन आर्या के पिता और भाई संग्राम के साथ उनके फॅमिली बझनेस को संभाल रहा है | कहानी के पहले ही एपिसोड में ट्विस्ट तब आता है जब पचा चलता है कि, संग्राम, तेज और उनका दोस्त जवाहर जो बिझनेस संभाल रहे हैं वह अवैध है | दवाइयों के साथ वे अफीम का भी धंदा कर रहे हैं | और संग्राम ने प्रसिद्ध ड्गर डीलर “शेखावत” का ३०० करोड रुपयों का “हिरोईन” का माल चुराया है | जब यह बात तेज को पता चलती है, तो वह इस बात का विरोध करता है, संग्राम को रोकता है, और कहता है कि ये गलत है और वो शेखावत को माल लौटा दे | लेकिन संग्राम ऐसा नहीं करता, इस कारण तेज संग्राम और जवाहर में लडाई हो जाती है | कहानी की दूसरी ओर आर्या का मायके का परिवार है, जो काफी हद तक बिखरा है, आर्या के पिता अपनी पत्नी को छोड चुके हैं, और राधिका नामक एक जवान लडकी के साथ अपनी हवेली में रहते हैं | और इस बात के कारण आर्या के माता पिता अलग रहते हैं | आर्या की छोटी बहन सौंदर्या की शादी है, और पहले ही एपिसोड में शादी का माहौल, आर्या - तेज, जवाहर - माया, संग्राम - हिना इनकी जोडियों के बारे में काफी कुछ पता चलता है | तेज इस डरावनी जिंदगी से अपने परिवार को दूर रखना चाहता है, और न्यूझिलँड जाने का प्लान बनाता है | लेकिन….

सौंदर्या की शादी के अगले ही दिन, तेज के घर के सामने दिन दहाडे कोई गोली मारकर तेज की हत्या कर देता है | और आर्या की दुनिया बिखर जाती है | इधर संग्राम के पास हिरोइन का सँपल मिलने के कारण उसे शादी वाले दिन ही गिरफ्तार किया गया है | उधर शेखावत का माल चोरी होने के कारण वे जवाहर को पकडते हैं, और पता चलता है कि चोरी किया हुआ माल गायब है | और शेखावत आर्या को ब्लॅकमेल करना शुरु करता है | और यहीं से कहानी शुरु होती है आर्या के संघर्ष की.. उसे शेखावत और रशियन्स से अपने परिवार बच्चों को बचाना है, उसे तेज के खूनियों का पता लगाना है | और उसे इस घिनौनी दुनिया से अपने बच्चों को दूर ले जाकर तेज का सपना भी पूरा करना है | वह यह सब अकेले कैसे करेगी ? यही कहानी दिखाई गई है इन ९ एपिसोड्स में | अंत में तेज के खूनी का पता चलता है, और सच सामने आता है तो दर्शकों के भी होश उड जाते हैं |

यहाँ एक किरदार बहुत ही मायने रखता है, वह है “दौलत”. आर्या के पिता का खास आदमी जिसे वे बेटे की तरह समझते हैं | जो शुरु से ही आर्या का साथ देता है, शेखावत से निपटने में | यह किरदार सिकंदर खेर ने बहुत ही उम्दा तरीके से निभाया है | इसके साथ ही संग्राम के किरदार में अंकुर भाटिया, जवाहर के किरदार में नमित दास और माया और हिना के किरदार में माया और सुगंधा गर्ग ने बहुत ही अच्छा काम किया है |



इस तरह की कहानियाँ समझने में थोडी क़ॉम्प्लेक्स होती हैं, क्यों की एक साथ कहानी में बहुत कुछ चल रहा होता है | आर्या के पीछे पुलिस का लगना, आर्या के बेटे वीर और उसकी नयी बनी दोस्त पल्लवी के बीच की बॉंडिंग, आर्या की बेटी आरु का उसे मासी के पति बॉब के लिये क्रश इस कहानी की कॉम्प्लेक्सिटी को दिखाता है, जो कहानी में रंग भरने में मदत करते हैं | आर्या के बच्चों के किरदार में वीर याने कि वीरेन वाझीरानी, आरु याने कि विर्ती वाघलानी और आदि याने की प्रत्यक्ष पनवर इन्होंने बखूबी अपना किरदार निभाया है | टीन एज बच्चे जिन्होंने अपने पिता को खोया है, जिन्हें शायद ये पता चल रहा है कि उनके पिता कुछ गलत काम करते थे | जो अपने पिता के कामों के बारे में उनके एक पेन ड्राइव्ह के माध्यम से जानते हैं, जो कि वो उनकी माँ के लिये छोड गए थे, और जो शायद धीरे धीरे इस घिनौनी दुनिया का हिस्सा बनते जा रहे हैं | अलग किरदार हैं, और इनकी अपनी भी छोटी छोटी ही सही कुछ कहानियाँ हैं | आदी अपने पिता को मरते हुए देखता है, और उनके खूनी को भी, आखिर में सबसे पहले वो ही खूनी कि शिनाख्त करता है | एक ८ साल के बच्चे पर इसका क्या असर होगा, आप आदी के चेहरे से भाँप सकते हैं |


Arya_1  H x W:


तो इस तरह ढेर सारे किरदारों से भरी उन किरदारों की ढोर सारी छोटी छोटी कहानियों से भरी ये वेबसीरीज आर्या, आपको निराश नहीं करेगी | सस्पेंस है, थ्रिलर है, और जयपुर शहर की पार्श्वभूमि पर दिखाई गई एक अलग कहानी है | इसका एक भी एपिसोड उबाऊ नहीं है, बल्कि ये आपकी उत्कंठा बढाता है | आपको हर किरदार चाहे वर छोटा हो या बडा याद रहता है | झोरावर के किरदार में जयंत कृपलानी, राजेश्वरी के किरदार में सोहायला कपूर, एसीपी खान के किरदार में विकास कुमार और शेखावत के किरदार में मनीष चौधरी ऐसे कुछ नामचीन कलाकार आपको इस सीरीज में दिखेंगे |

कुल मिलाकर एक मनोरंजक, उत्कंठा वर्धक सीरीज के माध्यम से सुष्मिता सेन और चंद्रचूड सिंह ने एक धमाकेदार कमबॅक किया है | और आप इसे देखना टाल नहीं सकते | एक बार जरूर देखें | ये आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी, जो दुनिया शायद थोडी सी “डार्क” है लेकिन हाँ आपकी उत्सुकता जरूर बढाने वाल वाली है |

-निहारिका पोल सर्वटे


Powered By Sangraha 9.0