Short and Crisp: Everything is Fine

18 Jul 2020 11:26:15

क्या आपने कभी आपकी माँ को किसी कारण परेशान देखा है ? देखा ही होगा, और जब आप उनसे पूछते हैं, कि माँ सबठीक तो है ना? तो उनका जवाब क्या होता है ? “सब ठीक है बेटा” Everything is Fine. ये कहानी भी ऐसी ही एक माँ की है | कई बार हमने भी ऐसी कई महिलाओं को देखा होगा, जिनके पति Overpowring होते हैं | जो खुद सारे निर्णय लेना चाहते हैं, और अपनी पत्नियों को कुछ नहीं समझता सोचकर उन्हें कोई निर्णय नहीं लेने देते, ऐसे में कई बार अपने ईगो के कारण वे उसका मन दुखा देते हैं, जिसका उन्हें पता भी नहीं चलता |


Every thing is fine_1&nbs


ये पति पत्नी अपनी बेटी के यहाँ दिल्ली जाते हैं | माँ बडी खुश है बडे दिनों के बाद बेटी से जो मिली है | उसके लिये ढेर सारे गिफ्ट्स लाती है | उसे लाड प्यार करती है | लेकिन पिताजी थोडे सख्त हैं, माँ का आते ही साथ ऐसे गिफ्ट्स फैला कर बैठ जाना उन्हें नहीं भाता | माँ को दिल्ली में बोटिंग करने जाना होता है, शॉपिंग करनी होती है, लेकिन पिताजी अपनी बहन के यहाँ जाने का प्लान बना कर माँ का पूरा मूड खराब कर देते हैं | सबसे महत्वपूर्ण बात प्लान बनाते वक्त वे माँ से पूछना जरूरी तक नहीं समझते | माँ परेशान है, उसे नहीं सहन होता हर बार उसके पति की ये रोक टोक, उसके हिस्से के भी निर्णय खुद ले लेना और इस तरह हर बार ‘तुम्हें क्या समझता है” वाली भावना दिखाना | उतने में उसकी बेटी आती है, पूछती है, उन्हें क्या हुआ वो क्यों रो रहीं है? वे बताती हैं, लेकिन बेटी समझाती है कि ऐसा तो होते ही रहता है | और माँ कह देती है..”सही कहा तूने.. Everything is fine, सब ठीक है|”



दूसरे दिन वे अपनी बहन के यहाँ जाते हैं, वहाँ भी यही कहानी | माँ को अब नहीं सहन हो रहा | थक गई है वो बार बार वही Disrespect देख कर | फिर वो कुछ ऐसा करती है, जो शायद किसी ने भी नहीं सोचा | वो क्या करती है, ये जानने के लिये आपको ये शॉर्टफिल्म जरूर देखना चाहिये | इसका अंत बहुत ही खूबसूरत है | कई बार इन महिलाओं को ना कुछ नहीं चाहिये होता, चाहिये होती है तो बस एक आजादी, कुछ वक्त की आजादी अपने मन का करने की |


Every thing is fine_1&nbs


इस शॉर्टफिल्म में मुख्य किरदार निभाया है ऑन स्क्रीन फेव्हरेट माँ सीमा भार्गव पाहवा ने तो उनकी बेटी के किरदार में हैं पॉलोमी घोष और पिता के किरदार में है सिद्धार्थ भारद्वाज | यह कहानी लिखी और निर्देशित की है, मानसी निर्मल जैन ने | अपनी माँ को याद करने के लिये, उनके प्यार को फिर एक बार फील करने के लिये ये फिल्म जरूर देखें |


Powered By Sangraha 9.0