क्या आपने बचपन में डोरा द एक्सप्लोरर कार्टून देखा है ? निकलोडियन पर आने वाला यह कार्टून काफी प्रसिद्ध हुआ था | और यदि आपने देखा होगा तो आपको डोरा का कजन भाई डिएगो, डोरा का पालतू बंदर बूट्स और चोरी करने वाली लोमडी याने की स्वायपर याद होंगे ही | आज हम उसी अंदाज आया है फिल्म के रूप में एमॅझॉन प्राइम पर २०१९ के अंत में आई यह फिल्म “डोरा एण्ड द सिटी ऑफ गोल्ड” काफी मजेदार हैं, और यदि आप घर पर रहकर वीकएंड पर कुछ मजेदार, खाली दिमाग वाला देखना चाहते हैं, तो आप यह फिल्म जरूर पसंद करेंगे | खास बात यह है कि आप यह फिल्म हिंदी में भी देख सकते हैं |
जिन्हें डोरा के बारे में ज्यादा पता नहीं उन्हें बता दूं, डोरा एक जंगल एक्सप्लोरर है, जिसे घूमना पसंद है | और नयी नयी जगहें वह खोजती रहती है, उसके पास उसके प्यारे दोस्त याने कि उसका बंदर, उसका बोलता हुआ बॅग और एक नक्शा है जो उसे हमेशा सही राह दिखाता है, यह कहानी इसी चुलबुली लडकी की है |
तो डोरा जंगल में अपने माँ पिता और बंदर के साथ रह रही है, अमेझॉन और पेरू के जंगलों के बारे में उसे सब कुछ पता है | छुट्टियों में उसका भाई डिएगो उसके यहाँ रहने आता है | और दोनों खूप मजे करते हैं | बातों बातों में पता चलता है डोरा के माता पिता (जो कि खुद भी एक्लप्लोरर हैं) एक जगह की खोज करने के लिये यहाँ आए हुए हैं | इस जगह का नाम है पारापाता | डोरा भी माँ पिता के साथ मिलकर यह जगह खोजना चाहती है, और वो सोचती है कि वो उसके लिये तैय्यार भी है, लेकिन दस साल बीत जाते हैं, और उन्हें वो जगह नहीं मिलती | डोरा के माँ पिता उसे शहर भेजते हैं डिएगो के पास रहने के लिये और हायस्कूल में पढने के लिये | ये डोरा के लिये एक अलग दुनिया है, क्यों कि अब तक वह केवल और केवल जंगलों में रही है, उसकी होम स्कूलिंग हुई है | इसलिये हायस्कूल में कैसे रहा जाता है, शहर में कैसे रहा जाता है यह उसके लिये नया है | वो यहाँ पर अपने प्यारे बूट्स को भी नहीं ले जा सकती जिसका उसे बहुत दु:ख है |
स्कूल में जाने के बाद डोरा सभी के बहुत खुशी से मिलती है हिल मिल कर रहती है, यहाँ उसे कई तरह के नये लोग मिलते हैं | ऐसे में एक दिन फील्ड ट्रिप पर जब वह अपने दोस्तों के साथ होती है, तब उसे और उसके दोस्तों को किडनॅप कर लिया जाता है | और उन्हें बचाने आता है, डोरा के पिता का एक पुराना दोस्त डोरा के पिता की डायरी लिये | बच्चे अब वापस जंगलों में पँहुच जाते हैं, खतरों से सामना करते हुए डोरा के माँ बाप की खोज में | और अंत में कुछ और ही सामने आता है, डोरा को माँ बाप तो मिल जाते हैं, लेकिन उसे समझ आता है उसके साथ धोका हुआ है | कोई छल से पारापाता पाने के लिये डोरा और उसके दोस्तों और माँ बाप का उपयोग कर रहा है | अब वे निकल पडते हैं पारापाता की खोज में वहाँ के सोने के खजाने की खोज में |
क्या उन्हें पारापाता मिलता है, क्या वे उस सोने के खजाने तक पँहुचते हैं, ये देखने के लिये आपको फिल्म देखनी ही पडेगी | डोरा की पूरी यात्रा, उसके जंगल वाले घर से लेकर पारापाता की खोज तक सबकुछ बहुत ही रोचक है | हाँ शायद आपको यह बच्चों वाली फिल्म लग सकती है, लेकिन कभी कभी अपने अंदर के बच्चे को भी जगाना चाहिये मजा आता है | डोरा के साथ सिटी और गोल्ड पारापाता को ढूंढने का यह सफर काफी रोमांचक है | और हमें फिल्म से बांधे रखता है |
डोरा के किरदार में मेडलिन मिरांडा ने बहुत ही उम्दा काम किया है | डोरा का चुलबुला और बातूनी स्वभाव, उसकी प्यारी सी मुस्कान मेडलिन ने जीवंत कर दी है | आपको उसे देख कर बचपन वाली डोरा की याद अवश्य आएगी | डिएगो के किराद में मलाची बार्गो और डोरा के माता पिता के किरदार में कोल और एलीना ने भी बहुत अच्छा काम किया है | सारे ही किरदारों का अभिनय बहुत अच्छा है | जंगल का फील लेने के लिये यह फिल्म बडी ही अच्छी है | इस फिल्म का निर्देशन किया है, जेम्स बॉबिन ने |
यदि आप मारधाड, गाली गलौच, सेक्स न्यूडिटी और डार्क सीरीज देख कर पक और थक गए होंगे तो आप एक वीकेंड अपने अंदर का बच्चा जगाइये और डोरा “एण्ड सिटी ऑफ गोल्ड” अवश्य देखें | मजा आएगा |