जब से ये लॉकडाउन हुआ है, इसका असर एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री पर भी हुआ है | लगभग सभी धारावाहिकों की शूटिंग बंद है | कई चॅनल्स भी काफी परेशानी वाले दौर से गुजर रहे हैं | लेकिन अब सभी चॅनल्स ने अपनी टीआरपी को वापस पाने के लिये दूरदर्शन से प्रेरणा लेकर प्रसिद्ध धारावाहिक वापस प्रारंभ करने का निर्णय लिया है | और इसी कडी में कलर्स चॅनल पर बालिका वधू और झी टीव्ही पर हम पाँच भी वापसी कर रहे हैं | है ना खुशी की बात |
छोटी आनंदी और जग्या की जोडी को सभी ने पसंद किया था, माँ सुमित्रा के किरदार में स्मिता बंसल और पिताजी भैरौंसिंग के किरदार में अनूप सोनी भी खूब जँचे थे | नटखट आनंदी की कहानी मानों घर घर की कहानी बन गई थी | और सभी इंतेजार करते थे कि कब ८ बजें और कब बालिका वधू प्रारंभ हो | वो दौर वापस लौट ही आया, अब फरक केवल इतना रहेगा कि यह धारावाहिक शआम ६ बजे आयेगा | आज इस धारावाहिक का पहला एपिसोड आने वाला है |
इसके साथ ही आप सभी को अशोक सराफ और उनकी पाँच बेटियों वाला धारावाहिक हम पाँच याद होगा ही | जिसमें पहली बार हमने विद्या बालन को देखा था | काजल भाई और स्वीटी को कौन भूल सकता है | तो प्रसिद्ध धारावाहिक हम पाँच भी अब वापसी करने जा रहा है | आज दोपहर १२ बजे से ये वापस आने जा रहा है | और सभी इस बात से बहुत खुश हैं |
लॉकडाउन में सब टीव्ही से सामने बैठे रहें और अपने सारे पसंदीदा सीरिअल्स को एंजॉय करते रहें |