अब बडे पर्दे पर दिखेगी अक्षय और सारा की जोडी

04 Dec 2020 13:49:32

अक्षय कुमार हमेशा से ही अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर प्रसिद्ध रहे हैं | पिछले कछ महीनों से कोविड के कारण हम सब थिएटर में जाकर फिल्म देखने की तो सोच भी नहीं सकते लेकिन ऐसी परिस्थिती में भी अक्षय कुमार अपने फॅन्स को नाराज नहीं करेंगे, वे लेकर आ रहे हैं एक नयी फिल्म जिसमें सारा अली खान और वे साथ में नजर आएँगे | फिल्म का नाम है, ‘अतरंगी रे’ और फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है | अक्षय और सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से इस बात की जानकारी दी |

atrangi re_1  H  

अक्षय लिखते हैं, “उन तीन शब्दों से मिलने वाली खुशी का अहसास अनमोल हैं : लाइट्स, कॅमेरा, एक्शन”. एतरंगी रे फइल्म का निर्देशन कर रहे हैं, आनंद एक राज. और सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में ‘ए.आर. रहमान’ का संगीत है | इसी लिये फॅन्स के मन में इस फिल्म के प्रति और भी अधिक उत्सुकता देखने को मिल रही है | मजे की बात यह है कि इस फिल्म में आपको काफी दिनों के बाद धनुष की अदाकारी भी देखने को मिलेगी | फिल्म की स्टारकास्ट जबरदस्त है, देखने का मजा ही कुछ और होगा | 


सारा अली खान भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं, वे लिखती हैं, “अतरंगी अब और भी रंगीन हो गया है, मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे आपके साथ काम करने मिला अक्षय, मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हूँ|”


इस फिल्म में अक्षय और सारा की जोडी पहली बार दर्शकों के सामने आ रही है | इसलिये दर्शक इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं |


Powered By Sangraha 9.0