कारगिल युद्ध के ‘इस’ हीरो की कहानी सुनाएगी अमित साध की नयी वेब सीरीज

31 Dec 2020 16:34:40

नये साल में कई वेब सीरीज और नये नये प्रोजेक्ट्स दुनिया के सामने आने वाले हैं, लेकिन हाल ही में काफी चर्चा हो रही है, एक फौजी की असल जिंदगी पर आधारित नई वेबसीरीज ‘जीत कि जिद’ की | हाल ही में पहले ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स के लिये आयोजित अवॉर्ड्स शो में सर्वोत्कृष्ट सहअभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले अमित साध इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में नजर आएँगे | कारगिल युद्ध के इस अनसंग ‘हीरो’ के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज की बहुत चर्चा हो रही है |


jeet ki zid_1  


वेब सीरीज 'जीत की जिद' करगिल युद्ध के हीरो मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की कहानी है। इस सीरीज में दीपेंद्र का किरदार अमित साध ही निभाते हुए नजर आएंगे। अमित के अलावा इस सीरीज में अभिनेत्री अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अमृता को दीपेंद्र की पत्नी जया के किरदार में जबकि सुशांत को दीपेंद्र के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में देखा जाएगा।



यह सीरीज गणतंत्र दिवस से पहले वाले हफ्ते में 22 जनवरी को रिलीज होगी। 'जीत की जिद' सीरीज की कहानी भले ही सेना के एक मेजर की है लेकिन अमित साध के मुताबिक एक मेजर की कहानी से ज्यादा ये सीरीज दर्शाती है कि लोग मुश्किल वक्त में किस तरह एक दूसरे की मदद करते हैं और आगे बढ़ते हैं।





Powered By Sangraha 9.0