Mismatched… कोडिंग और गेमिंग में फँसी एक प्रेमकहानी..

26 Nov 2020 11:00:00

नेटफ्लिक्स अपने कई शोज के माध्यम से सभी को चौंकाता रहा है | नेटफ्लिक्स के कई शोज इतने उम्दा बने हैं, कि आप बिना binge watch किये रह ही नहीं सकते | ऐसा ही एक शो है, ‘मिसमॅच्ड’ रिशी और डिंपल की कहानी,  कोडिंग और गेमिंग में फँसी एक प्रेमकहानी.. | जिन्हें तकदीर मिलाती है | बडे ही मजेदार तरीके से | यह कोई सीधी साधी क्लीशे कहानी नहीं है | अलग है, हटके है इसीलिये खास है | इसे हम एक मासूस सी कहानी कह सकते हैं | प्राजक्ता कोळी और रोहित सराफ की इस वेब सीरीज ने यंगिस्तान का बहुत मनोरंजन किया है |


mismatched _1  


तो कहानी है डिंपल और रिशी की | डिंपल एक १७-१८ साल की लडकी जिसकी माँ की लाईफ का एक ही अजेंडा है, ‘डिंपल की शादी’ और इसके जस्ट अपोझिट डिंपल की ख्वाहिश है कुछ बडा करने की | अपना खुद का स्टार्टअप खोलने की | और बहुत कुछ बडा करने की | वो एक गेमर बनना चाहती है, एप बनाना चाहती है | उसके पापा उसे काफई सपोर्ट भी करते हैं, लेकिन डिंपल की माँ के आगे उनकी ज्यादा चल नहीं पाती | डिंपल की माँ के रोल में क्षिती जोग ने बहुत ही अच्छा काम किया है | तो ऐसी ये डिंपल कोडिंग का ए३ महीने का क कोर्स करने के लिये जयपुर जाती है | जहाँ रिशी उसे मिलता है | लेकिन वो उसे कैसे मिलता है ? और क्यों वो उसके मुहं पर पहली ही मुलाकात में कोल्ड कॉफी फेंक देती है, ये तो आपको सीरीज देख कर ही पता चलेगा |



रिशी ओल्ड स्कूल प्यार पर विश्वास करने वाला लडका है | जिसे अपने दादा दादी की तरह जिंदगी जीनी है | इसी आशा के साथ वो डिंपल से मिलता है, उसी कोर्स को जॉईन करता है, जहां डिंपल जाती है | जयपुर के इस कोर्स का माहौल पूरा ही अलग है | यहाँ हाय फाय किड्स हैं, एक काफी फेमस गेमर है, ४० साल की झीनत करीम नाम की एक महिला भी हैं, रिशी की बेस्ट फ्रेंड नम्रता है, और डिंपल की खास और अतरंगी रूममेट सेलिना हैं, इन सभी के काफी डॅशिंग और हँडसम सिड सर याने की सिद्धार्थ सिन्हा भी हैं, जिनका किरदार रोडीज फेम रणविजय सिंह सिंघा ने निभाया है, रणविजय के फॅन्स के लिये ये सीरीज एक Visual Traeat है | इन सबके किरदार अपने आप में अलग हैं, खास हैं | किरदार भले ही छोटे छोटे हों लेकिन सभी किरदार महत्वपूर्ण हैं, और सभी किरदारों का अपना एक अलग चार्म है |



तो रिशी और डिंपल धीरे धीरे दोस्त बनते हैं, एक दूसरे को टेक्ट्स करने लगते हैं | एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं | डिंपल अकेले रहना पसंद करती है, और इन अतरंगी लोगों के ग्रूप में जल्दी एडजस्ट नहीं कर पाती, वहीं रिशी का किरदार बहुत ही प्यारा सा ‘बॉय नेक्स्ट डोअर’ वाला दिखाया गया है | किरदारों की परतें धीरे धीरे खुलती जाती हैं | इन सभी स्टूडेंट्स को एक यूनिक एप बनाना होता है, और इन्हें टीम्स में बाँट दिया जाता है | पूरी प्रोसेस बहुत ही इंटरेस्टिंग है | स्टूडेंट्स के असाइनमेंट्स, एप आयडियाज, साथ में बिताया हुआ वक्त सबकुछ |

इस कहानी का अंत काफी अनएक्सपेक्टेड है, और समझ से परे है | वो क्या है,ये तो मैं आपको नहीं बताउंगी, उसके लिये आपको ये सीरीज देखनी पडेगी | लेकिन यदि आप काफी समय के बाद कुछ हल्का फुल्का देखना चाह रहे हों, कुछ अच्छा सा प्यारा सा देखना चाह रहे हों तो Missmatched is the best option.

ये कहानी संध्या मेनन लिखित नॉवेल ‘When Dimple met Rishi’ से ली गई है, और इसका निर्देशन आकर्ष खुराना और निपुण धर्माधिकारी ने किया है | आज की मारकाट की दुनिया में, मिर्झापुर और सेक्रेड गेम्स जैसे voilent शोज के समय में मिसमॅच्ड जैसी कहानियाँ मन को सुकून देती हैं |

- निहारिका पोल सर्वटे


Powered By Sangraha 9.0