आपने इस वेब सीरीज के रिव्ह्यूज शायद अंग्रेजी में पढे होंगे, लेकिन इस वेब सीरजी का रिव्ह्यू हिंदी में देने के पीछे एक खास कारण है | यह कहानी है ही ऐसी | कहानी है एमिली की, जिसे उसकी कंपनी एक प्रोजेक्ट पर पॅरिस भेजती है | और यहीं से शुरु होता है, एमिली का स्ट्रगल | क्यों कि एमिली को फ्रेंच नहीं आती.. और यदि आप फ्रांस में हैं, और आपको फ्रेंच नहीं आती.. तो मेरे दोस्त आप मुश्किल में हैं |
एमिली स्मार्ट है, एलिगंट है, सोशल मीडिया एंथुझिएस्ट है, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट है, और बडे बडे ब्रांड्स के डिजिटल मार्केटिंग पर काम कर रही है | लेकिन जैसे ही वह शिकागो की अपनी रोजाना जिंदगी को छोडकर पॅरिस आती है, उसकी जिंदगी ही बदल जाती है | अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसका बहुत ही गहरा रिश्ता काफी बदल जाता है | वो और अधिक आत्मनिर्भर बन जाती है, और उसे इस नये देश के नये लोगों के बहुत सारे नये नये अनुभव आते हैं |
मुझे इस वेब सीरीज की सबसे खास बात पता है क्या लगी ? अपनी देश की भाषा या मातृभाषा के प्रति अभिमान | आप भारत में देखते ही होंगे लोगों को उनकी अंग्रेजी भाषा बोलने की कला के ऊपर से जज किया जाता है | यदि आपको अस्खलित अंग्रेजी बोलते और लिखते आती है, तो आप बहुत ही बुद्धिमान है, लेकिन यदि आप उतनी ही अच्छी हिंदी बोलते हैं, लिखते हैं या हिंदी या अन्य किसी स्थानीय भाषा को प्राधान्य देते हैं, तो आपको अनपढ समझा जाता है | आप अंग्रेजी माध्यम से पढे हैं, कॉन्व्हेंट से पढें हैं, तो आप होशियार हैं, लेकिन आप हिंदी माध्यम से पढे हैं, तो जरूर आप में कोई कमी होगी | जितनी तवज्जो अंग्रेजी को भारत में दी जाती है, उतनी शायद ही किसी और देश में दी जाती होगी | यही सत्यता दिखाने वाली वेब सीरीज है एमिली इन पॅरिस | फ्रेंच लोग अंग्रेजी बोलने वाले, अमेरिका से आए हुए, अमेरिकन लोगों को केवल तभी तवज्जो देते हैं, सम्मान देते हैं, जब वे अच्छी तरह से फ्रेंच में बात कर सकें | और यह केवल फ्रांस में नहीं तो यूरोप के कई देशों में हैं | वहाँ अमेरिकन्स को या अंग्रेजी को तब तक इज्जत नहीं है, जब तक वे उस देश की भाषा में अच्छे से बात ना करें | और यह अवश्य ही सीखने वाली बात है |
तो एमिली की जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है | अकेले रहना सब कुछ अकेले मॅनेज करना, अच्छे करिअर के सपने देखना, मेहनत करना, अपने सपनों को पूरा करने के लिये रिस्क लेना यह एमिली हमें सिखाती है | यदि आपने मिथिला पालकर की गर्ल इन द सिटी देखी होगी, तो आप इससे काफी रिलेट कर सकेंगे | एक बहुत ही प्यारी सी, काफी कुछ सिखाने वाली वेब सीरीज है यह |
नेटफ्लिक्स पर यह आपको मिलेगी | इसका अभी एक ही सीझन आया है, जिसमें १० एपिसोड्स हैं | एमिली कूपर के किरदार में लिली कोलिन्स ने बहुत ही उम्दा काम किया है | एक बार यह वेब सीरीज जरूर देखें | इसके किरदार कौन से हैं, निर्देशक कौन है, यह सब आपको विकिपीडिया बताएगा, लेकिन यह हमें क्यों देखना चाहिये यह बताने का काम हमारा है | अत: हमें अवश्य बताएँ कि आपको यह रिव्ह्यू कैसा लगा |
मजे की बात यह है कि इस वेब सीरीज का अगला सीझन भी जल्द ही आने वाला है, तो देखने में मजा आएगा कि अगले सीझन में एमिली क्या क्या करती है ?
- निहारिका पोल सर्वटे