इंटर्न्स की जिंदगी बयान करती वेब सीरीज ‘ द इंटर्न्स’

13 Nov 2020 11:00:30

हर किसी के करिअर की शुरुआत किसी बडे से पॅकेज के साथ नहीं होगी, अक्सर लोग अपने अपने करिअर की शुरुआत इंटर्नशिप से ही करते हैं | और ये जो इंटर्न प्रजाती के लोग होते हैं ना, वे बडे ही बिचारे होते हैं | उन्हें ऑफिसबॉय से लेकर अफसर तक के सारे काम बिना किसी शिकायत के करने पडते हैं | और फिर भी सबसे ज्यादा गाली वे ही खाते हैं, और केवल इंटर्न्स ही कहलाते हैं | तो इन्हीं इंटर्न्स की कहानी बयाँ करने वाली एक बडी ही मजेदार वेब सीरीज गर्लियाप्पा लेकर आया है, जिसका नाम है ‘ द इंटर्न्स’ |


interns_1  H x


ये केवल ३ एपिसोड की वेब सीरीज आई है, और टीव्हीएफ और गर्लियाप्पा के फॅन्स इसके अगले सीझन का इंतेजार कर रहे हैं | ये कहानी है ३ इंटर्न्स की | जिसमें से एक अपने सपनों को पूरा करने के लिए शहर आकर अपनी बुआ के यहाँ रह रही है, और उनके अत्याचार सहन कर रही है | एक अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है, लेकिन अपने डॉमिनेटिंग बॉयफ्रेंड को सहन करना उसके लिये कठिन हो गया है | और जो तीसरी है, उसे अपने करिअर में कुछ अच्छा कर दिखाना है, वो एम्बिशियस है, और अपने हाथ पैर मार रही है | ये तीनें ‘डिजीटल डीवा’ इस यूट्यूब चॅनल के लिये ‘अनपेड इंटर्न्स’ के तौर पर काम कर रही हैं | और इन तीन एपिसोड्स में इनका स्ट्रगल और उस पर इन्होंने कैसे मात की ये दिखाया है |



कहानी दमदार है, रिलेटेबल है, डायरेक्शन उम्दा है, और कलाकारों का अभिनय बहुत ही अच्छा है | इस वेब सीरीज में लीड कॅरेक्टर्स अहसास चन्ना, रेवांशी पिल्लई और रश्मी अगदेकर ने निभाए हैं | साथ ही इन इंटर्न्स के बॉस के किरदार में खुशबू बैद नजर आई हैं |

यूट्यूब पर ये वेब सीरीज अपलब्ध है | बडी नहीं है, तो आप जरूर बिंज वॉच कर सकते हैं | एक मजेदार वेब सीरीज देखना चाहें, तो इसे जरूर देखें |

- निहारिका पोल सर्वटे

Powered By Sangraha 9.0