शॉर्ट एण्ड क्रिस्प : ऑनलाइन मॅरिटिअल फ्रॉड

25 Jan 2020 13:00:00

आज का जमाना ऑनलाइन हो गया है इसमें कोई दोराय नहीं है | यहाँ डेटिंग भी ऑनलाइन होती है और शादी भी | लेकिन कयी बार हमारी ये आभासी दुनिया हमें ऐसा सच दिखाती है कि इस पर से विश्वास ही उठ जाता है | इस आभासी दुनिया में कोई भी आसानी से झूठ बोल सकता है | और कयी बार ये झूठ दर्दनाक भी हो सकते हैं | यही सच्चाई बताने की कोशिश की है फेमस यूट्यूब चॅनल ‘बी सेफ’ ने |


matrimonial fraud_1 

अपनी नयी शॉर्टफिल्म में बी सेफ ने लोगों को ऑनलाइन मॅरिटिअल फ्रॉड से बचकर रहने की सलाह दी है | इस शॉर्टफिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार एक तलाकशुदा माँ नयी जिंदगी बसाने के लिये ऑनलाइन मेट्रिमोनिअल साईट का उपयोग करती है | इन साईट के माध्यम से उसे एक अच्छा रिश्ता मिलता है | लडका अमेरिका का रहने वाला है | सगाई और रोके जैसी रस्में भी ऑनलाइन ही होती हैं | लडका विश्वास दिलाता है कि वस भारत आ कर व्हिसा का काम कर शादी करके अपनी पत्नी और उसके बेटे को ले जाएगा |



वह भारत भी आता है | और व्हिसा के नाम पे ऐसा खेल खेलता है कि उस लडकी की जिंदगी बरबाद हो जाती है | वह ऐसा क्या करता है ? ये तो आपको इस शॉर्टफिल्म में ही देखना पडेगा | लेकिन आज की तारीख में ऐसी भी धोखाधडी हो रही है इसे हम झुठला नहीं सकते | यदि ऐसी धोखाधडी से बचना है तो सावधान रहना जरूरी है |


बी सेफ की इस शॉर्टफिल्म “मेट्रिमोनिअल फ्रॉड” को यूट्यूब पर लगभग दो लाख व्ह्यूज हैं | आज के समय में ऐसी शॉर्टफिल्म आना बहुत ही जरूरी है |


- निहारिका पोल सर्वटे 

Powered By Sangraha 9.0