टेलिविजन के प्रसिद्ध अभिनेता कुशल पंजाबी का ३७ वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया | उन्होंने खुदकुशी की है | उनके मुंबई स्थित बंगले में पंखे से लटकता हुआ उनका शव प्राप्त हुआ, और संपूर्ण टेलिविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गयी | कहा जा रहा है कि वे डिप्रेशन में थे, और उसी के कारण उन्होंने स्वयं को खत्म करने का निर्णय लिया |
केवल २ दिन पहले ही टीव्ही इंडस्ट्री के कयी लोगों की मुलाकात उनसे कुशल टंडन के नये रेस्टॉरेंट आर्बर २८ के उद्घाटन के समय हुई थी | इंडस्ट्री के कयी दोस्तों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं | उनके करीबी दोस्त करनवीर बोहरा लिखते हैं कि, “आपके जाने से हम सभी को बहुत बडा सदमा लगा है | मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा | जिस तरह से आपने अपनी जिंदगी जी है, आपने सभी को प्रेरणा दी है | नृत्य के लिये, फिटनेस के लिये, ऑफ रोड बाइकिंग के लिये, एक पिता होने के नाते आपनें जीने की जो चाह थी वो हम सभी के लिये प्रेरणा थी, आपका हॅपी गो लकी नेचर और आपका स्वभाव बहुत ही जेन्युअन था, मुझे आपकी बहुत याद आयेगी|”
इसके अलावा गौहर खान, करन पटेल, छवि मित्तल हुसैन सहित कुशल पंजाबी के कयी दोस्तों ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की | कहा जा रहा है कि कुशल उनकी पत्नी से अलग होने के बाद से डिप्रेशन में थे, वे बाहर से काफी खुश नजर आते थे लेकिन डिप्रेशन के कारण उनकी मृत्यु हुई है | उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा |