क्या परीक्षा देना जरूरी है ?

राघव ने पूछा, “क्यों भाई, आज जो सर ने विज्ञान की परीक्षा, विद्यार्थी विज्ञान मंथन के बारे में बताया, क्या तुम उसमें भाग लेने वाले हो?” अधीष ने हामी भर दी |

    28-Sep-2021
|

अधीष और राघव दोनों स्कूल से लौट रहे थे, तभी राघव ने अधीष से पूछा, “भाई अब तो स्कूल भी खुल गए हैं, और अलग अलग परीक्षाएँ, और प्रतियोगिताएँ भी होने लगी हैं, बिल्कुल सब पहले की तरह लग रहा है, है ना ?” राघव भी बोला, “हाँ यार, अब तो रोज सुबह उठो, स्कूल जाओ, वही पुराने दिन, अच्छा खासा दो घंटे का ऑनलाइन स्कूल चल रहा था” अब फिर हमें लिखित परीक्षाएँ देनीं पडेंगी|” राघव का तो मुँह उतर गया | अधीष खुश था | राघव ने पूछा, “क्यों भाई, आज जो सर ने विज्ञान की परीक्षा, विद्यार्थी विज्ञान मंथन के बारे में बताया, क्या तुम उसमें भाग लेने वाले हो?” अधीष ने हामी भर दी |


students_1  H x


राघव का मुँह और भी लटक गया, ये देखकर अधीष ने पूछा. “क्या हुआ तुझे ? मुझे तो इस परीक्षा का कब से इंतेजार था, पिछले साल भी मैंने इसमें भाग लिया था, इस साल भी लूँगा | बहुत कुछ सीखने मिलता है, साथ ही बडा ही मजा आता है |” “अरे पर लिखित परीक्षाओं से तो अब डर लगने लगा है, और फिर ये तो कोई स्कूल की परीक्षा भी नहीं है, ये एक्जाम देना जरूरी है क्या ?” राघव रोआंसा होते हुए बोला | अधीष हँस पडा | “अरे देख ये परीक्षा देना कंपल्सरी नहीं है, लेकिन हाँ हमारे ज्ञान के लिये जरूरी है | और मजे की बात सुन ये परीक्षा अपने ही तरह की एक ओपन बुक एक्जाम है, जिसके लिये आपको रजिस्टर भी ऑनलाइन ही करना है, और परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी | बिलकुल लॉकडाउन में स्कूल की परीक्षाएँ जैसे दी, वैसे ही| मास्टर जी जब बता रहे थे, तब तुम्हारा ध्यान कहाँ था ?” अधीष ने डाँटते हुए कहा |


students_1  H x


बस फिर क्या था, राघव तो खुश हो गया, ऑनलाइन एक्जाम, वो भी अपने जिगरी दोस्त के साथ देना, कितनी मजे की बात थी, साथ ही राघव और अधीष दोनों ही इससे बहुत कुछ सीखने भी वाले थे | क्यों की यदि वे इस एक्जाम में अच्छे अंक लाते हैं, तो उन्हें डीआरडीओ, इस्रो और बीएआरसी जैसी नामांकित संस्थाओं में इंटर्नशिप या ट्रेनिंग का मौका भी मिल सकता था |

तो दोस्तों कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिये हर साल की तरह इस साल भी विज्ञान भारती और विज्ञान प्रसार साथ मिलकर ला रहे हैं, “विद्यार्थी विज्ञान मंथन” अपने ही तरह की एक अलग ओपन बुक विज्ञान परीक्षा | इस परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को विज्ञान क्षेत्र के ज्ञाताओं से सीखने का मौका मिलेगा, साथ ही, एक नया अनुभव भी | आगे जाकर ये विद्यार्थी इसी ज्ञान के सहारे देश के हित के लिये नए नए आविष्कार करेंगे | तो फिर देर किस बात की |

इस लिंक पर जाकर आज ही रजिस्टर करें, और अधीष और राघव की तरह इस परीक्षा का एक हिस्सा बनें | रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख है 31 अक्तूबर |