एक कहावत है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं..ये बात कितनी सच है इसका एक उदाहरण आज ही सामने आया. सभी के चहेते, बिग बॉस 13 के विनर और एक प्रसिद्ध एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का मात्र 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, दिल का दौरा पडने के कारण उनका निधन हुआ.
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं, जिसके बाद वो सुबह उठे ही नहीं. डॉक्टर के मुताबिक सिद्धार्थ की मृत्यु दिल का दौरा पडने के कारण हुई है, ऐसे में किसी बिमारी के ना होने पर भी उनका इस तरह से निधन होना, बहुत ही दिल दहला देने वाला है.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे.