जब बात दिलीप कुमार साहब की आती है, तब एक नाम उनके साथ और भी जुडता है, वो है, उनकी पत्नी सायरा बानो. दिलीप साहब की अंतिम दिनों की तस्वीरों में आप उन्हें जरूर ही देखेंगे. अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा सायरा बानो ने दिलीप साहब का बहुत खयाल रखा, लेकिन अब वे खुद बीमार हो गई हैं. ब्लड प्रेशर कम होने के चलते, उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सायरा जी के फॅन्स के लिये ये एक चिंताजनक खबर है.
सायरा बानो के सीने में दर्द था, और उन्हें साँस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. नाजुक तबियत के चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहाँ के डॉक्टर्स का कहना है कि, उनकी एंजिओग्राफी करने की आवश्यकता है. अब वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन आगे की जाँच के लिये एंजिओग्राफी करना आवश्यक है.
कहा जा रहा है कि दिलीप साहब के निधन के बाद से ही सायरा बानो कि तबियत कुछ नासाज सी चल रही है. इसका कारण अकेलापन भी हो सकता है. अभिनेता दिलीप कुमार का इसी वर्ष निधन हो गया हैl इसके चलते सायरा बानो टूट गई है और उन्हें काफी दुख हुआ हैl दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैl सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी काफी फेमस थीl