मथुरा वृंदावन में अब नहीं बिकेगी शराब और मांस…

    31-Aug-2021
|

मथुरा और वृंदावन हमारे देश की पावन नगरी मानी जाती है. भगवान श्रीकृष्ण की इस नगरी की पवित्रता बनी रहे, इसलिये इन नगरों के नगरवासी भी प्रयत्नशील होते हैं. कल कृष्णजन्माष्टमी के पावन अवसर पर ये दोनों नगर अलग ही तेज से चमक रहे थे. कृष्ण भागवान के जन्म के उपलक्ष्य में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक घोषणा की है. उन्होंने कहा है, कि मथुरा और वृंदावन नगरी की पवित्रता को बनाए रखने के लिये, इन नगरों में मांस और शराब की बिक्री अब नहीं होगी. जो लोग शराब और मांस बेचते थे, वे अब दूध बेच सकते हैं.


Yogi Adityanath_1 &n



जहाँ एक ओर इस निर्णय का स्वागत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापार की दृष्टि के इस निर्णय की निंदा भी की जा रही है. लोगों का कहना है कि, जिन लोगों के घर इन व्यापारों पर चलते हैं, उनका आगे क्या होगा, इसके उपाय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी लोगों को दूध बेचने की सलाह दी है, साथ ही इसके लिये सरकार मदत करेगी, ये आश्वासन भी दिया है.


हर वर्ष मथुरा और वृंदावन में जोरों शोरों से और भक्तिभाव के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है. कई स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कोरोना के कारण पिछले दो सालों में इन कार्यक्रमों में जुटने वाले लोगों की संख्या तो कम हुई है, लेकिन लोगों का भक्तिभाव बाल गोपाल के प्रति नहीं बदला है. ऐसे में मथुरा और वृंदावन की पवित्रता का ध्यान रखते हुए लिये गए इस निर्णय का स्वागत मथुरा और वृंदावनवासी अवश्य करेंगे.