द एम्पायर शो के खिलाफ उठी आवाजें...!

    27-Aug-2021
|

जबसे ये ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स आए हैं, तभी से इस पर आने वाले कंटेटं पर कई बार बहस छिडी है. क्यों कि ओटीटी के लिये टेलिविडन और फिल्मों जैसा सेंसर बोर्ड नहीं है, इसलिये इन प्लॅटफॉर्म्स पर आने वाला कंटेंट कई बार लोगों की भावनाओं को दुखाने वाला होता है. लीला और पाताललोक जैसी वेब सीरीज ने आज तक हिंदुओं की भावनाओं को ठेंस पँहुचाई है. इसी तरह हॉटस्टार पर आज ही से शुरु हुई वेब सीरीज "द एम्पायर" पर फिलहाल बहस छिडी हुई है. मुगल शासक बाबर का महिमामंडन करने वाली इस वेबसीरीज को और डिझनी प्लस हॉटस्टार को बंद कर दिया जाना चाहिये ऐसी मांग नेटीझन्स कर रहे हैं.


Empire_1  H x W


कुछ वर्ष पहले, सलमान खान की एक फिल्म आई थी, 'बजरंगी भाईजान'. इस फिल्म के निर्देशक थे कबीर खान. कल 'बाॅलीवुड हंगामा' को दिये एक साक्षात्कार मे कबीर खान ने कहा, "मुगल असली राष्ट्र निर्माता हैं और मुस्लिम शासकों को बदनाम करना आज सबसे आसान हो गया हैं". इसी तरह की विचारधारा द एम्पायर में दिखाई जा रही है.

मुगल शासकों पर आधारित मेगा सिरीयल 'द एंपायर' मे बाबर के महिमामंडन के बारे मे वे आगे कहते हैं, "आज के समय में सबसे आसान चीज मुगलों को और अन्य मुस्लिम शासकों को बदनाम करना है. उन्हें बने बनाए स्टीरियोटाइप्स में फिट करने की कोशिश बेहद चिंताजनक है".

इस बारे में प्रसिद्ध विचारक प्रशांत पोल कहते हैं कि, "मुगल साम्राज्य के संस्थापक 'बाबर' पर आधारित यह भी सिरीज, अभी तक की सबसे महंगी और भव्य सिरीयल बताई जा रही हैं.

बाबर जैसे क्रूर और पाशवीक मानसिकता के व्यक्ति के उदात्तीकरण (glorification) का विरोध होना ही चाहीये. इस मेगा सिरीज के पीछे एक सोची समझी साजिश हैं. भारत के राष्ट्रपुरुष प्रभु श्रीराम जी के मंदिर को ध्वस्त करने के आदेश देने वाला यही बाबर था. उस उध्वस्त मंदिर के खंडहर पर बाबरी मस्जिद बनाने वाला भी यही बाबर था.. इस समय श्रीराम मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा हैं और सारे देश मे राष्ट्रचेतना का संचार हुआ हैं. इस पृष्ठभूमीपर आक्रांता बाबर की प्रतिमा को धवल स्वरुप मे, उदात्त रुप मे लाकर एक विमर्श खडा करने का प्रयास हो रहा हैं. इस के लिये लगने वाली जबरदस्त धनराशी का स्त्रोत, खाडी के देश हैं.



Empire_1  H x W


मुगलों नें भारत देश को बरबाद किया है. आज भारत के कई मंदिर तहस नहस हुए हैं वो मुगलों के कारण. हमारे देश में छत्रपति शिवाजी महाराज और राजा छत्रसाल की बजाए मुगलों पर इतनी भव्य वेब सीरीज बन रही है, इससे ज्यादा दुखद और क्या हो सकता है."

सभी नेटीझन्स मांग कर रहे हैं, कि इस सीरीज को बॅन किया जाए, और जिन मुगलों ने भारत को तहस नहस किया था, उनका महिमा मंजन रोका जाए. आपकी इस बारे में क्या राय है, हमें अवश्य बताएँ.