हाल ही में एक व्हिडियो इंटरनेट पर बहुत व्हायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची मीराबाई चानू की नकल करती नजर आ रही हैं | यह व्हिडियो इनता प्यारा है, कि जो भी इस व्हिडियो को देखेगा उसे इस नन्हीं बच्ची पर प्यार जरूर ही आएगा | ये बच्ची मीराबाई चानू की तरह वेटलिफ्टिंग करने का प्रयत्न कर रही है, साथ ही वेटलिफ्टिंग करने के बाद मीराबाई चानू की तरह की इसके चेहरे पर हाव भाव नजर आते हैं | बहुत ही प्यारे से इस व्हिडियो से ये जरूर लगता है, कि काश इस नन्हीं बच्ची की तरह सभी छोटे बच्चों के लिये, मीराबाई चानू की तरह देश का नाम रौशन करने वाले लोग हीरो बनें |
अक्सर जब हमारे यहाँ बच्चों को पूछा जाता है कि आपका पसंदीदा हीरो कौन है ? बच्चों का उत्तर होता है किसी बॉलिवुड फिल्म के एक्टर का नाम या फिर किसी सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम | इस छोटी बच्ची की तरह विरले ही हैं, जो ओलंपिंक जैसे स्पोर्ट्स में रुचि लेकर ऐसे खिलाडियों को अपना हीरो मानते हैं | हमारे यहाँ हमें क्रिकेटर्स वो भी केवल पुरुष क्रिकेटर्स के नाम याद होते हैं, हमें महिला क्रिकेटर्स के नाम भी पता नहीं हैं, तो फिर स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग, डिस्क थ्रो, रेसलिंग जैसे खेलों के प्रसिद्ध खिलाडियों के नाम भी हम हीं जानते, यह अपने आप में एक दु;खदायक बात है |
जब कर हम बडे घरों में इन खेलों को प्रोत्साहन नहीं देंगे तब तक शायद बच्चों को भी इन खेलों में रुचि निर्माण नहीं होगी | इस छोटी बच्ची ने हमें सिखाया है कि, हमारे लिये हीरो वो होने चाहिये जो देश का नाम गौरवान्वित करें | इस छोटी बच्ची के प्यारे से व्हिडियो ने हम सभी को क बडी सीख दी है | क्या आपने ये व्हिडियो देखा ?