विज्ञान को बनाएँ अपना सबसे अच्छा मित्र…!

    25-Jun-2021
|
क्या आपने कभी सोचा है, कि आपको बाकी से विषय इतने अधिक पसंद है लेकिन गणित और विज्ञान क्यों नहीं ? क्या आपने सोचा है कि सब लोग गणित और विज्ञान को कठिन विषय क्यों कहते हैं? आपको भी लगता होगा ना, कि कैसे विषय हैं ये, कितना ज्यादा पढना पडता है इनके लिये | विज्ञान को पढना और समझना कितना कठिन हो जाता है, है ना? लेकिन क्या आप जानते हैं, कि विज्ञान के बारे में पढना और सीखना मजेदार भी हो सकता है, आप हँसते खेलते भी विज्ञान सीख सकते हैं |


Science_1  H x

विज्ञान को अलग तरीके से विद्यार्थियों तक पँहुचाने के लिये देश में कई संस्थाएँ काम कर रही हैं, इन्हीं में से एक है DYAU Science Communication. यह संस्था बाकी सभी संस्थाओं से अलग अपने आप में ही विद्यार्थियों के लिये काम करने वाली एक उम्दा संस्था है | DYAU Science Communication अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों तक विज्ञान एक अलग अंदाज में पँहुचाते हैं | यदि विद्यार्थियों को लिखने का शौक हैं, तो वे विज्ञान से संबंधित अपने लेख इस संस्था की मासिक पत्रिका में छपने के लिये भेज सकते हैं, यदि विद्यार्थी कार्टून बनाने में अग्रणी हैं, तो वे अपने विज्ञान संबंधी कार्टून्स इस पत्रिका के माध्यम से दुनिया तक पँहुचा सकते हैं |
आप ही सोचिये यदि आप इसी तरह की Fun Activities के साथ विज्ञान के बारे में पढेंगे तो क्या आपको विज्ञान कठिन लगेगा? नहीं ना ? क्या आप जानते हैं कि DYAU Science Communication हर माह के तीसरे रविवार को एक खास कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, जिसमें आप वैज्ञानिकों से, विज्ञान संबंधी जानकारों से बहुत कछ सीख सकते हैं, साथ ही आप कई अलग तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले सकते हैं |

जैसे कि अगले माह याने कि जुलाई २०२१ में DYAU Science Communication, IIT गुवहाटी के साथ मिलकर IIT लॅब टूअर लेकर आ रहे हैं | ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ है | आयआयटी जाना आज भी कई विद्यार्थियों का सपना है, आप भी सोचते होंगे ना इतना बडा इंस्टिट्यूट, वहां पढाई कैसे होती होगी? वहाँ पर लॅब्स कैसी होती होंगी ? किस तरह के उपकरण उस लॅब में होंगे? आपको भी जानने का मन करता होगा ना? तो अब आपके पास एक मौका है, इंटरनेट के माध्यम से ही आयआयटी गुवहाटी की लॅब में घूम कर आने का |
यह कार्यक्रम १८ जुलाई २०२१ को आयोजित किया गया है | इस कार्यक्रम के लिये रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है | आपको रजिस्टर करने के लिये DYAU Science Communication का एक हिस्सा बनना होगा | आपको बस इस लिंक पर क्लिक करना है, और रजिस्टर करना है | फिर आप इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे | कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं | 
कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी हम आपको अगले लेख के माध्यम से देंगे, तो बने रहिये | तब तक आप अपनी सीट बुक कर लें | और इस मौके को ना गवाएँ, सोचिये ना फिर कब आयआयटी की लॅब देखने का मौका मिलेगा?

ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए और रजिस्टर करें |
विज्ञान को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाएँ, और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम बढाएँ…!