अपनी आगामी फिल्म थलाइवी के कारण कंगना रणौत फिर एक बार कर रही हैं ट्रेंड…!

    22-Jun-2021
|

कंगना रणौत अपने बेबाक अंदाज और जोशईले बयानों के चलते कई बार चर्चा में होती हैं, लेकिन आज उनकी चर्चा हो रही है उनकी आने वाली फिल्म थलाइवी के कारण | थलाइवी की नई रिलीज डेट सामने आई है | इस फिल्म में कंगना रणौत तामिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं | अपने आप में ही अलग इस फिल्म की काफी चर्चा है | फिल्म मेकर्स इस फिल्म को २३ अप्रैल को ही लॉन्च करना चाह रहे थए, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्होंने यह प्लान आगे बढा दिया, और अब यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी |


Kangana_1  H x



थलाइवी यह फिल्म अपने आप में ही खास है, क्यों की अब तक ऐसी फिल्म बनी नहीं है | जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म में कई ऐसे पहलू हैं जो एक सामान्य व्यक्ति जानना चाहता है | जयललिता एक प्रसिद्ध अदाकारा थीं, फिर वे राजनीति के क्षेत्र में आईं, और उन्होंने इतिहास रचा | यह फिल्म कई मायनों में दिलचस्प है, और दर्शक इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं | कंगना की यह फिल्म हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं जैसे कि तमिल, तेलगू, मलयालम इत्यादि में भी आएगी | इस फिल्म को तमिल भाषा में 'यू' सर्टिफिकेट भी मिल गया है | 







इस फिल्म के पहले टीजर के बाद से ही फिल्म के बारे में काफी उत्सुकता दर्शकों के मन में थी, कंगना किरदार में पूरी तरह बस चुकी हैं, ऐसा उनके अंदाज और लुक से नजर आ रहा है | ट्विटर पर आज कंगना के फॅन्स उन्हें ट्रेंड करा रहे हैं | ट्विटर ने भले ही कंगना का अकाउंट बॅन कर दिया हो, लेकिन फॅन्स ट्विटर पर कंगना का वजूद बनाए रखते हैं | अब यह फिल्म कैसी होगी, और इसमें क्या क्या देखने को मिलेगा यह तो समय ही बताएगा | तब तक आप भी इस फिल्म का ट्रेलर फिर एक बार देख लीजिए |