देश के असली हीरोज के साथ व्हॉलीबॉल खेलते अक्षय कुमार

    17-Jun-2021
|

अक्षय कुमार अपनी देशभक्ति के लिये तो जाने ही जाते हैं | आपने देखा होगा, उनकी फिल्में भी उनकी देशभक्ति को बयाँ करता है, .ही देशभक्ति अक्षय कुमार को LOC के पास के एक गाँव पर लेकर गई, जहाँ वर वे देश के असली हीरोज याने कि हमारी सेना के नौजवानों के साथ व्हॉलीबॉल खेलते नजर आए | अक्षय की तस्वीरें और व्हिडियो ट्विटर पर व्हायरल हो रहा है | यह नजारा देखने लायक था, जब देश की सेना के जवान हँसते हुए इस पल का मजा ले रहे थे |


Akshay_1  H x W


LOC के करीब के नीरू गाँव में अक्षय कुमार आज सेना के जवानों से मिलने जा पँहुचे | यहाँ पर आकर उन्होंने इस गांव में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था के लिये पाठशाला बनवाने हेतु १ करोड रुपये भी दिये, साथ ही बांदिपुरा जिले के इस नीरू गाँव में पोस्टेड जवानों का मनोबल बढाने का उन्होंने प्रयास किया | अक्सर हमने सेलिब्रिटीज को खाली समय में मालदीव्ह्स, दुबई आदि जगह जाते देखा है, उन्हें अपने लक्झरी वाल फोटोज पोस्ट करते देखा है, ऐसे में अक्षय द्वारा आज इन फोटोज और व्हिडियोज को पोस्ट करने पर उनकी बहुत तारीफ हो रही है |


अक्षय की इस ‘खास विझिट’ के पीछे कोई अन्य कारण नहीं है, बल्कि वे अपना खाली समय देश के नौजवानों के साथ बिताना चाहते थे, और इस दुर्गम भाग में रह रहे लोगों की मदत करना चाह रहे थे | नीरू गांव में पाठशाला न होने के कारण बच्चों की शिक्षा में अडचनें आ रही थीं, इस अडचन को अक्षय ने दूर किया, साथ ही नौजवानों का मनोबल भी बढाया |

अक्षय की ये विझिट अन्य सेलिब्रिटीज के लिये अवश्य ही एक प्रेरणा साबित होती |