अच्छे व्यक्तित्व के लिये अपनाएँ ये ४ गुण...!

    10-Jun-2021   
|

हर कोई अच्छी पर्सनॅलिटी चाहता है, फिर वो किसी भी जॉब या करिअर में हो, किसी भी ग्रेड का विद्यार्थी हो, या फिर किसी भी कॉलेज या स्कूल में पढने वाला व्यक्ति हो | अच्छी पर्सनॅलिटी के ख्वाब तो सभी देखते हैं | वैसे अच्छी पर्सनॅलिटी का होना जरूरी भी है, जो आगे जाकर आपकी जिंदगी में बहुत काम आएगी | लेकिन अक्सर हम गलती कर देते हैं, कि हम अच्छी पर्सनॅलिटी को ‘अच्छा दिखना’ मान लेते हैं | केवल लुक्स में अच्छा होना, अच्छा दिखना ही जरूरी नहीं है, बल्कि कुछ ऐसे अंदरूनी गुण होते हैं, जो आपकी पर्सनॅलिटी को अच्छा बनाते हैं |


Personality_1  


आज हम ऐसे ही कुछ गुणों की बात करने जा रहे हैं, आज हम उन ४ गुणों को देखेंगे, जो आपको अच्छा व्यक्तित्व देंगे, जिसके कारण आप आगे जाकर अपने जीवन में बडी से बडी सफलता हासिल कर सकते हैं |

१. आत्मविश्वास : अच्छा व्यक्तित्व केवल अच्छा दिखना ही नहीं होता, अच्छी हाईट, गोरा रंग ही नहीं होता, बल्कि यदि आपके पास यह सब ना भी हो लेकिन आत्मविश्वास हो, तो आपका व्यक्तित्व निखर कर आता है | लोग आपको पसंद करते हैं, आपकी इज्जत बढती है और बनी रहती है | अत: आत्मविश्वास का गुण ऐसा है, जो हर अच्छे व्यक्तित्व के धनी में दिखाई देता है | इस गुण को अपने अंदर लाने के लिये आप अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना, ग्रुप एक्टिव्हिटीज में काम करना, लोगों के सामने अपना मत प्रदर्शित करना या मंच पर बोलना आदि बहुत कुछ कर सकते हैं | हमेशा याद रखिये यदि आपके पास आत्मविश्वास है, तो आप आधी लडाई पहले से ही जीत चुके हैं | अत: अच्छे व्यक्तित्व के लिये सबसे पहले खुद पर यकीन करना सीखें, और आत्मविश्वास का गुण अपनाएँ |


Personality_1  


२. नम्रता : अच्छे व्यक्तित्व का सबसे बडा गुण होता है नम्रता | यदि आपमें आत्मविश्वास है, आप सफल भी हैं, लेकिन आप नम्र नहीं है, तो आपके आत्मविश्वास को गुरूर समझा जाता है | अत: ऐसा ना हो इसलिये हमेशा जमीन से जुडे रहें | घमंड कभी ना करें, छोटी या बडी कोई भी उपलब्धि हो इसका श्रेय हमेशा आपके माता पिता और उनकी परवरिश को जाता है, अत: इसका श्रेय स्वयं लेकर गुमान ना करें | जब जक आप आपकी जमीन और मिट्टी से जुडे हैं, आपके अच्छे व्यक्तित्व की सब इज्जत करेंगे | जहाँ आपका आत्मविश्वास गुरूर में परिवर्तित हो गया, आप लोगों की नजरों से उतर जाएंगे, अत: हमेशा विनयशील बने रहें |


Personality_1  


३. मदत करने का स्वभाव : एक अच्छे व्यक्तित्व की निशानी होती है, कि वह न केवल स्वयं के विकास के बारे में सोचता है, वरन अपने साथ दूसरों को भी लेकर चलता है | मदत करने का स्वभाव एक अच्छे व्यक्तित्व की निशानी है | अत: लोगों की नि:स्वार्थ मदत करें | कभी भी उस मदत के ऐवज में किसी भी चीज की या मदत की अपेक्षा ना रखें | जब आप लोगों की नि:स्वार्थ मदत करते हैं, उनका आपके ऊपर का विश्वास अधिक बढ जाता है, और वे आपकी और आपके व्यक्तित्व की अधिक इज्जत करते हैं | और हाँ इस मदत के बारे में किसी को ना बताएं, अर्थात मदत करें पर उसका ढिंढोरा ना पीटें. नि:स्वार्थ मदत सच्चे मन से की जाती है | अत: यदि आपको अपने व्यक्तित्व को निखारना है, अच्छी पर्सनॅलिटी चाहिये है, तो अवश्य ही पहले स्वयं को दूसरों की मदत के लायक बनाएँ | व्यक्तित्व अपने आप निखर जाएगा |


Personality_1  


४. ऊँचे लक्ष्य रखना : अपने लक्ष्य ऊँचे रखे, और उनकी प्राप्ति के लिये सदैव मेहनत करते रहें | इससे आप कभी किसी की बुराई या गलत बातों में उलझेंगे नहीं और आपका पूर्ण ‘फोकस’ लक्ष्यप्राप्ति की ओर होगा | अत: इसीलिये अपने लक्ष्यों को हमेशा याद करते रहें, स्वयं को हमेशा याद दिलाते रहें कि आपको इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिये कार्य करना है | लक्ष्य ऊँचे रहेंगे, तो मेहनत भी ऊँची होगी | जो आपके व्यक्तित्व में एक अलग ही निखार लाएगी |


Personality_1  


यदि आपने ये चार गुण अपना लिये, तो आपके निखरते व्यक्तित्व की तारीफ हर तरफ होगी | हमेशा याद रखिये केवल अच्छा दिखना, अच्छे कपडे और महंगे गॅजेट्स ही आपके व्यक्तित्व को अच्छा या ऊंचा नहीं बनाते वरन आपको उसके लिये अधिकाधिक मेहनत करना आवश्यक है | कर के देखिये अच्छा लगता है |

- निहारिका पोल सर्वटे