टीव्ही के चहेते नैतिक का पक्ष किसी ने सुना या नहीं ?

    01-Jun-2021
|

कुछ साल पहले स्टारप्लस पर एक धारावाहिक आता था जिसका नाम था “ये रिश्ता क्या कहलाता है ?” जिसमें हिना खान और करन मेहरा मुख्य किरदारों में नजर आए थे | शो खत्म होने के बाद से करन मेहरा का नाम कई बार सुर्खियों में रहा है, कभी बिगबॉस में हिस्सा लेने के कारण तो कभी किसी और वजह से लेकिन आज जिस कारण से उनका नाम चर्चे में है, वह थोडा संगीन है | बात ऐसी है कि करन मेहरा की पत्नी निशा रावल ने अपने पति याने कि करन कर मारपीट का आरोप लगाया जिसके कारण उन्हें हिरासत में लिया गया | अब जबकि वे जमानत पर बाहर हैं, उनका पक्ष उन्होंने सामने रखा है, इस कारण ऐसा लग रहा है कि क्या हर बार औरत सही और आदमी ही गलत होता है ? क्या करन मेहरा के पक्ष को भी उसी गंभीरता से नहीं सुना जाना चाहिये ?


Karan_1  H x W:


तो हुआ यूँ कि करन की पत्नी निशा के सर पर चोट के निशान थे और उसका कहना था कि ये करन ने किया है | करन को इंडस्ट्री में जानने वाले सभी लोगों का कहना है कि करन ऐसे व्यक्ति हैं ही नही | वे एक शांत किस्म के, कम बोलने वाले हँसमुख व्यक्ति है, ऐसे में किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि करन अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर सकते हैं |

करन ने जमानत पर बाहर आने के बाद बताया कि निशा का स्वभाव शुरुआत से ही गुस्सैल रहा है, गुस्से में चीजे फेंकना बुरा भला कहना उनके स्वभाव में था, लेकिन तब मैं इतना समझ नहीं पाया था, क्यों कि मेरी उम्र भी कम थी | कविश (करन निशा का बेटा) के आनेक के कुछ वक्त पहले ही हमें निशा की “बायपोलर” इस मानसिक बीमारी के बारे में पता चला | तभी से निशा का इलाज चल रहा है | झगडे के बाद निशा ने गुस्से में कहा अब देखो मैं क्या करती हूँ, इतना कह कर वो बाहर गई और उसने दीवार पर अपना सिर मार लिया, जिसके कारण उसे चोट आई, जबकि उसने सभी को ये बताया कि मैंने उसे मारा है |”


करन ने यहाँ तक कह दिया कि मेरे मन में पिछले वर्ष के मई जून में आत्महत्या के विचार आ रहे थे, लेकिन मैंने अपने आप को एक मौका दिया | एक इंसान के तौर पर मैं भी पेशंस रख कर थक चुका हूँ |”

करन के इस बयान ने काफी बातें स्पष्ट की हैं | जहाँ ये बात एक पती पत्नी का निजी मामला है, लेकिन क्यों कि करन और निशा सेलिब्रिटीज हैं, और ये बात दुनिया के सामने हुई है, इस वजह से करन और निशा का नाम सुर्खियों में आना बहुत ही जायज है | लेकिन इस बात करन का पलडा भारी है, और करन के स्वभाव को देखते हुए करन के बेकसूर होने की अधिक संभावनाएँ नजर आ रही है | मामला कोर्च कचहरी का है, इसलिये जब तक सारी बात सामने नहीं आती तब तक इस घटना का जिम्मेदार कौन यह जानना मुश्किल है |