आज प्रसिद्ध निर्देशक और प्रायोजक करण जौहर का जन्मदिन है | हम सभी करण जौहर को उनकी फिल्में कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम आदि के लिये जानते हैं | पिछले कुछ दिनों में नेपोटिझम को लेकर भी करण को बहुत ट्रोल किया गया है | लेकिन बेचारे आज अपने ही जन्मदिन पर ट्विटर पर ट्रोल हो गए | लोग करण जौहर को ट्विटर पर विश कर रहे थे, और करते करते वे ट्रेंड करने लगे | जब देखा गया कि वे ट्रेंड कर रहे हैं, तो हमारे देश के मीम कलाकार जाग उठे और तरह तरह के मीम्स बना कर करण जौहर को ट्रोल कर दिया |
आईये इन मीम्स कलाकारों की कलाकारी देखते हैं :