ये ७ तस्वीरें आपको बताएँगी “सायक्लोन तॉक्ते” की तबाही का मंजर…!

    21-May-2021
|

चक्रवाती तूफान तॉक्ते ने महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई भागों में अपना असर दिखाया और जम कर तबाही मचाई है | भारत वैसे ही कोरोना और लॉकडाउन के चलते कई कठिनाइयों का सामना कर रहा था | इसमें कई लोगों का व्यवसाय ना चलना, कोरोना के चलते किसी अपने को खोना ये कठिनाइयाँ तो थीं हीं, लेकिन इस चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाकर इन कठिनाइयों में और बढोत्तरी कर दी है |


cyclone_1  H x


ये ७ तस्वीरें आपको इस चक्रवाती तूफान द्वारा की तबाही के मंजर को बताएँगी…! ये एक भयंकर दु:स्वप्न था जिसने कई लोगों की जिंदगी को हमेशा के लिये बदल दिया…!

cyclone_1  H x

ये मंजर है मुंबई का...! सौजन्य : गूगल


cyclone_1  H x

मुंबई का एक होर्डिंग तेज हवाओं के चलते गिर गया...! यौजन्य : गूगल


cyclone_1  H x

इस चक्रवाती तूफान ने उजाड दिया एक बसा बसाया घर : सौजन्य : गूगल


cyclone_1  H x

गोवा में तबाही के निशान छोड गया तूफान : सौजन्य : गूगल


toofan_1  H x W

तूफान के कारण लोग हुए जान बचाने पर मजबूर : सौजन्य : गूगल


toofan_1  H x W

कोरोना, लॉकडाउन और अब तूफान : लोगों की जिंदगी पानी पानी : सौजन्य : गूगल


tauktae_1  H x

तॉक्ते की तबाही का मंजर