चक्रवाती तूफान तॉक्ते ने महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई भागों में अपना असर दिखाया और जम कर तबाही मचाई है | भारत वैसे ही कोरोना और लॉकडाउन के चलते कई कठिनाइयों का सामना कर रहा था | इसमें कई लोगों का व्यवसाय ना चलना, कोरोना के चलते किसी अपने को खोना ये कठिनाइयाँ तो थीं हीं, लेकिन इस चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाकर इन कठिनाइयों में और बढोत्तरी कर दी है |