एस्पिरेंट्स : यूपीएससी की छुपी दुनिया से पर्दा उठाती कमाल की वेब सीरीज

    13-May-2021   
|

पिछले कुछ दिनों से कुछ अलग देखने की फिराक में पूरा इंटरनेट खंगाल मारा. हर तरह के ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स देख डाले. लेकिन जब कदम मुड कर वापस अपने पुराने दोस्त यूट्यूब की तरफ गए, तो मानो एक खाजाना हाथ लग गया | मैं बात कर रही हूँ टीव्हीएफ की नई वेब सीरीज एस्पिरेंट्स की | टीव्हीएफ हमेशा ही एक अलग तरह की कहानी लेकर आता है, फिर चाहे वो परमनेंट रूममेट्स हो याफिर कोटा फॅक्ट्री. टीव्हीएफ की बात ही कुछ और है | और इस स्टेटमेंट पर मुहर लगाती ये नई वेबसीरीज है, एस्पिरेंट्स | यूपीएससी एस्पिरेंट्स की कहानी बयाँ करती ये नई वेबसीरीज आपको यूपीएससी और इसके कॉम्पिटिशन के परे जाकर बहुत कुछ बताएगी |


Aspirants_1  H


तो ये कहानी है तीन दोस्तों की अभिलाष, एसके और गुरी की | दिल्ली के राजेंद्र नगर में, जिसे यूपीएससी एस्पिरेंट्स का छोटा षहर कहा जाता है, वहाँ ये तीनों मिलते हैं | और इनकी यूपीएससी की तैयारी, उसमें आने वाले चॅलेंजेस, फ्रस्ट्रेशन, एक्झाम में सिलेक्ट ना होना, पीजी रूम की मस्ती, हर कठिनाई में दोस्तों का साथ और किसी कारण से दो दोस्तों की बीच की दूरी, और इस कारण तीसरे दोस्त का पिसना बखूबी दिखाया गया है | होता है ना लाल बत्ती की गाडी का रुतबा, अफसर का स्वॅग सभी को चाहिये होता है, लेकिन उसके पीछे की मेहनत बहुत कम लोग देख पाते हैं | उसके पीछे लगे कितने साल, उम्र बढने के साथ,नौकरी छूटने के साथ अपनों का साथ भी छूटता चला जाता है, लेकिन जिसमें पॅशन होता है, कुछ करने का जज्बा होता है, उसकी मेहनत नहीं छूटी, उसका विश्वास नहीं छूटता | इस कहानी से आप वैसे भी काफी रिलेट कर पाएँगे |

हर दोस्तों की तिकडी में एक दोस्त ऐसा होता ही है, जो दो गुस्सा दोस्तों को मानाने का काम करता है, इस कहानी में ये दोस्त है एसके | जो अपनी कठिनाइयों से भी जूझ रहा है | राजेंद्र नगर की एक एकॅडमी में पढा रहा है | और अपने साथ अपने पुराने दोस्तों को अपने से आगे जाते देख रहा है | कहीं ना कहीं उसके मन में भी टीस उठती है, लेकिन फिर भी उसके लिये उसके पुराने दोस्त यार ज्यादा जरूरी हैं | ऐसे में गुरी की शादी तय होती है, और वो एसके से मिलने दिल्ली आता है | इसके बाद एसके के बहुत कहने पर गुरी अभिलाष को भी अपनी शादी की खबर देता है, लेकिन अभिलाष और गुरी में बहुत दूरीयाँ हैं | इसका कारण आपको सीरीज देखकर ही मिलेगा |


हर किरदार बहुत खूबसूरती से बुना गया है | चाहे वो पीजी के ओनर सरदार जी हों, उनकी पत्नी हो. अभिलाष की दोस्त धैर्या हो या फिर अभिलाष का पडोसी और उसका रोल मॉडेल संदीप भैय्या हो, हर एक किरदार बहुत अलग है, अपने आप में परिपूर्ण है, और कहानी की खूबसूरती को और बढाता है | पूरी कहानी का हीरो अभिलाष आपको कई जगहों पर सेल्फिश लगेगा, जिद्दी लगेगा, लेकिन बाद में इन सारे कारणों का खुलासा हो जाता है |

गुरी एक अच्छा दोस्त है, लेकिन होता है ना जब सबसे करीबी दोस्त कुछ कह कर चोट पँहुचाते हैं, तो असर लंबे समय तक होता है, बस गुरी के साथ वैसा ही है | वह दिल से चाहता है कि उसकी शादी में अभिलाष आए, लेकिन… ये तो आपको सीरीज के फ्लॅशबॅक में की पता चलेगा |




कुल मिलाकर हर आयएएस, आयपीएस ऑफिसर को अपनी जर्नी की याद दिलाने वाली यह वेब सीरीज साबित होगी | वेबसीरीज का निर्देशन किया है अपूर्व सिंह कर्की ने तो मुख्य किरदारों में नजर आए हैं, अभिलाष के किरदार में नवीन कस्तूरिया, गुरी के किरदार में शिवकांत सिंह परिहार जो कि टीव्हीएफ की लगभग हर वेब सीरीज में नजर आएंगे | एस के के किरदार में अभिलाष थापलियाल, संदीप भैय्या के किरदार में सनी हिंदुजा और धैर्या के किरदार में नमिता दुबे | इस वेबसीरीज को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है | और साथ ही इसे यूट्यूब पर भरपूर पसंद किया जा रहा है | 

य़ूपीएससी की अलग दुनिया की कहानी बताने वाली, इस पूरी यात्रा में तीन दोस्तों की दोस्ती और गुस्से की गुत्थी सुलझाने वाली और अभिलाष आयएएस ऑफिसर कैसे बना इस राज का खुलासा करने वाली यह वेब सीरीज एक बार जरूर देखें |

- निहारिका पोल सर्वटे