अभिनेता अजय देवगन उन सेलिब्रिटीज में से रहे है जो ताज़ा खबरों और सुर्ख़ियों में केवल अपने काम और अपनी फिल्मों के कारण रहते है। लेकिन फिलहाल न तो उनकी कोई फिल्म आ रही है या कुछ और... तो आखिर ऐसा क्या हुआ की देश ने आज इस चहेते अभिनेता को “कायर” की उपाधि से नवाज़ा है?
अजय देवगन की इस दुविधा का विषय बना है किसान आंदोलन का एक समर्थक जिसने अजय की गाड़ी रोककर उनसे एकतरफा बहस की और इस पूरे किस्से का विडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर डाल वायरल किया।
घटना थी मंगलवार, २ मार्च की। अजय देवगन संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाडी’ की शूटिंग के लिए मुंबई के फिल्म सिटी में थे। इस दौरान फिल्म सिटी के गेट पर राजदीप नाम के एक व्यक्ति ने अजय देवगन की गाड़ी रोकी। राजदीप ने खुद को किसान आंदोलन का समर्थक बताया और अजय देवगन की इस विषय पर चुप्पी के लिए उनकी निंदा की।
राजदीप ने इस पूरी घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। विडियो में देखा जा सकता है कि राजदीप अजय देवगन से किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने की मांग कर रहे है। इसके अलावा “तुम पंजाब के खिलाफ हो, शर्म करो”, इस प्रकार के शब्द भी इस विडियो में सुनाई देते है।
इस पूरी घटना के बाद अजय देवगन के बॉडीगार्ड प्रदीप इंद्रसेन गौतम ने राजदीप के खिलाफ एफआयआर भी दर्ज कराई जिसके चलते राजदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यहीं से ट्वीटर ट्रेंड
#अजय_देवगन_कायर_है का आरंभ हुआ। हालाँकि राजदीप की बेल हो चुकी है, लेकिन आज अर्थात ३ मार्च, दिनभर ट्वीटर का टॉप ट्रेंड
#अजय_देवगन_कायर_है बना हुआ है।
इस पूरी घटना से एक बात तो साफ है कि फिल्मी सितारों के लिए मौन रहना अब पर्याय नहीं रहा। इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या के विषय पर चुप्पी साधे रहने से कई सेलिब्रिटीज को जनता की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। वही, दिलजीत दोसांझ ने किसानों का समर्थन करने पर उनकी प्रशंसा भी की गई थी।
ऐसा नहीं है कि हमारे फिल्मी सितारे किसी पोलिटिकल मुद्दे पर अपना विचार प्रस्तुत करना नहीं जानते। कुछ महीनों पहले अमेरिका में
जॉर्ज फ्लॉयड की क्रूर हत्या के बाद विश्वभर में
#BlackLivesMatter पर चर्चाएं हो रही थी और बॉलीवुड सेलेबज ने भी इस ट्रेंड का हिस्सा होकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।
हालाँकि, अजय देवगन ने ट्वीटर पर एक महीने पहले ही किसान आंदोलन के विषय में अपना विचार एक पोस्ट द्वारा सामने रखा था, फिर भी अधिकांश बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का मौन कायम है।
अजय देवगन ने ट्वीट लिखा था कि, ‘भारत और भारतीय पॉलिसियों के खिलाफ हो रहे गलत प्रोपोगेन्डा पर विश्वास न रखे. यह समय आपस में लढने का नहीं एक साथ खड़े होकर साथ देने का है.’ (Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting 🙏🏼)
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन ने काफी खलबली मचाई है। २६ जनवरी को किसान आंदोलन की
“ट्रेक्टर रैली” के नाम पर देश की राजधानी में जो विध्वंस हुआ उसके बाद इस विषय पर काफी लोगों ने अपना विचार सामने रखना योग्य समझा। किसानों द्वारा हो रहे प्रदर्शन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर गायिका रिहाना और पर्यावरण संवर्धन पर अपनी आवाज़ उठकर सभी को इस विषय पर चर्चा करने के लिए मजबूर करने वाली ग्रेटा थन्बर्ग ने किसानों का समर्थन कर काफी खलबली मचाई थी।