दोस्तों ! कैसे हैं आप सब ? आप सभी विद्यार्थी विज्ञान मंथन की तैयारी कर रहे हैंना? चलिये आज बनते हैं विज्ञानदूत | आज हम आपको देने जा रहे हैं, सोशल मीडिया किट, जिसके माध्यम से आप अपने ही जैसे और भी कई विज्ञानदूतों को इस प्रतियोगिता से जोड सकेंगे |
आपको एक खास सोशल मीडिया किट दी जाएगी | इस किट के माध्यम से आप अपने ही जैसे कई और विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता से जोडकर विज्ञानदूत बन सकते हैं, इससे आगे आने वाले विविध एक्सपेरिमेंट्स और प्रतियोगिता के विविध चरणों में आपको लाभ होगा | इस किट का उपयोग करते हुए आपको अपने दो और फ्रेंड्स को सोशल मीडिया पर टॅग करते हुए इस प्रतियोगिता से जोडना है | यदि आपने यह किया तभी आप सही मायने में बन पाएँगे विज्ञान दूत |
तो खास विज्ञानदूतों के लिये बनाई गई इस खास सोशल मीडिया किट में क्या होगा ?
१. आप सभी को आपके फेसबुक के लिये डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) और फ्रेम दी जाएगी, आप दोनों में से किसी भी एक का प्रयोग कर सकते हैं |