हर साल की तरह इस साल भी विज्ञान भारती, विज्ञान प्रसार और एनसीईआरटी की ओर से ली जाने वाली बहुत बडी प्रतियोगिता विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है | कई नये बच्चों नें इसमें सहभाग लिया है, तो कई ऐसे बच्चे भी हैं, जो हर साल इस प्रतियोगिता में सहभागी होते ही हैं | तो यह प्रश्न खास उन बच्चों के लिये है, जो पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में सहभागी हुए थे | क्या आपने इस साल VVM प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ? अगर नहीं लिया तो तुरंत रजिस्ट्रेशन कीजिए, क्यों कि इस साल यह प्रतियोगिता हर बार से जरा अलग होने वाली है | आपका अनुभव इस वर्ष पिछले सभी वर्षों से और भी अधिक अच्छा रहेगा |
कृपया रजिस्टर करने के लिये यहाँ पर क्लिक करें.. Please click here to register.
पिछले साल हुई इस प्रतियोगिता में हजारों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | इनमें से कुछ विद्यार्थियों ने अपना अनुभव भी साझा किया | जिसमें से एक विद्यार्थी ने बताया कि, उन्हें अभी तक भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान में जो योगदान रहा है, उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन इस प्रतियोगिता की वजह से उन्हें इस विषय में पता चला, जिसके कारण वे इस प्रतियोगिता की आभारी रहेंगी | इस तरह कई विद्यार्थियों के विशेष अनुभव रहे हैं | इस प्रतियोगिता के माध्यम से नॅशनल सायन्स कॅम्प में भी हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है | विद्यार्थियों के लिये यह एक बहुत बडा अवसर है | खासकर यदि आप छठवीं सातवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं, तो आप अवश्य ही अगले ४-५ वर्षों तक इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष सहभागी हो सकते हैं | आप इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश की नामी संस्थाएँ जैसे डीआरडीओ, इस्रो और बीएआरसी में इंटर्नशिप और ट्रेनिंग का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं |
यह भी पढें : एपीजे अब्दुल कलाम : रचनात्मक शिक्षा के मुखर प्रवक्ता
इस विषय में अधिक जानकारी VVM के सभी सोशल मीडिया चॅनल्स पर उपलब्ध है | आप इन व्हिडियोज को लाईक करना, शेअर करना और अधिक जानकारी के लिये हमारे चॅनल्स को सबस्क्राइब / फॉलो करना ना भूलें |
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा का आयोजन तीन स्तरों पर किया जाएगा । विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार प्रथम चरण की परीक्षा ३० नवंबर २०२१ या फिर ०५ दिसंबर २०२१ को दे सकते हैं| नब्बे मिनट की इस परीक्षा में १०० बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें से ५० प्रश्न विज्ञान व गणित पर , २० प्रश्न विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान पर, २० प्रश्न भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष और विज्ञान पर (जिसमें इस वर्ष आचार्य प्रफुल्ल चंद्रा राय की जीवन गाथा पर विशेष कटाक्ष होगा) और १० प्रश्न तार्किक शक्ति पर होंगे।
यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मल्यालम, मराठी, गुजराथी, पंजाबी, बंगाली, ओड़िया और आसामी ऐसे कुल 12 भाषाओं में आयोजित होगी। विद्यार्थी इंटरनेट से जुड़े डिजिटल उपकरणों का - जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेबलेट, या ऐंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग कर इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रथम चरण से उत्तीर्ण होकर विद्यार्थी द्वितीय चरण में राज्य स्तरीय परीक्षा दे पाएँगे एवं द्वितीय चरण से उत्तीर्ण होकर तृतीय चरण में राष्ट्र स्तरीय परीक्षा के लिए पात्रता प्राप्त कर सकेंगे| राज्य स्तर एवं राष्ट्र स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय साइंस कैंप का भी आयोजन होगा|
भावी भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए विज्ञान भारती सतत प्रयत्नशील है | विद्यार्थी विज्ञान मंथन में प्रतिभाग करने के लिए www.vvm.org.in पर ३१ अक्तूबर से पहले रजिस्टर करें|