बॉलीवुड दिग्दर्शक अनुराग कश्यप पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सुर्ख़ियों में रहे है लेकिन अब उनकी मुसीबतें बढ़ने के आसार नज़र आने लागे है। अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था।
करीब दस दिनों पहले अपने ट्विटर अकाउंट से पायल घोष ने इंसाफ के लिए गुहार लगाई थी। अपनी पोस्ट में #MeToo लगाकर पायल घोष अपनी आपबीती सबके सामने रखी।
आरंभ में उसे “डिप्रेशन” और अन्य प्रकार के दुर्व्यवहारों का भी सामना करना पड़ा लेकिन पायल घोष ने फिर एक बार अपने ट्विटर से सबके मुंह पर ताला लगा दिया।
पायल घोष ने अपने पोस्ट के बाद मुंबई पुलिस में एफआयआर भी दर्ज की लेकिन मुंबई पुलिस ने इस बारे में किसी भी प्रकार कदम नहीं उठाए है। जहाँ सारे न्यूज़ चैनल सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से हो रही पूछताछ में व्यस्त है, ऐसे में कुछ चैनलों ने भारत में #MeToo की इस लौटती लहर की ओर ध्यान दिया।
मुंबई पुलिस की तटस्थ प्रतिक्रियाओं पर कल रामदास आठवले ने भी सवाल उठाए। इसके बाद पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ कारवाही न किए जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
आशा है कि अब इस विषय में छानबीन जारी होगी और अपराधियों को सज़ा मिल पाएगी।