धन्यवाद प्रधानमंत्री जी !! एक पत्र युवाओं की ओर से !!!
17-Sep-2020
|
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
नमस्कार !!!
सबसे पहले आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ | आज के इस खास दिन के उपलक्ष्य में आज हम सभी युवा आपको धन्यवाद देना चाह रहे हैं | आप पूछेंगे धन्यवाद किसलिये ?
तो कई लोग इंटरनेट पर आज बेरोजगारी के बारे में लिख रहे हैं, महंगाई के बारे में लिख रहे हैं, कुछ प्रपोगंडा जानबूझकर बनाए जा रहे हैं | लेकिन आपने हमेशा से ही इन बातों पर ध्यान ना देते हुए, अच्छा काम करने पर बल दिया है | आज पूरी दुनिया संकट में है, इस संकट से हमारा देश कोई अछूता नहीं | बेरोजगारी की संख्या संपूर्ण दुनिया में बढ रही है | लेकिन हम आपको धन्यवाद देना चाहते हैं, कि आपने हमें आत्मनिर्भर बनने का हौंसला दिया | आज तक हमें केवल सरकार पर निर्भर रहना सिखाया गया था, सरकारी नौकरी वालों का रुतबा अलग होता था, हर जगह केवल उन्हें ही तवज्जो दी जाती थी, लेकिन आपने सिखाया कि यदि इंसान में कुछ करने की शक्ति है, उसके पास ध्येय है और कुछ नया करने की इच्छा है तो उसे किसी पर भी निर्भर रहने ही आवश्यकता नहीं है | आपने नौंकरिया हमारे हाथ में ना देकर, हमें रोजगार के साधन खुद उत्पन्न करने पर जोर दिया | आपने सबकुछ थाली में ना परोस कर अपनी थाली खुद बनाना सिखाया और इसलिये हम आपको धन्यवाद देना चाह रहे हैं |
आज भारत में स्टार्टअप्स की संख्या बढ रही है | जिन स्टार्टअप्स का बेस ऑनलाइन है, या जिनका ऑलनाइन काम संभव है, ऐसी कंपनियों ने लॉक डाउन के समय में भी अच्छा काम किया है | स्टडी कहती है कि, 27916 से अधिक नये स्टार्टअप्स २०२० में भारत में आए हैं | और उनका काम अच्छा चल रहा है | कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने अपने स्टार्टअप के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार दिये हैं | आज की तारीख में अपने अकाउंट में आने वाले पैसों के लिये सरकार पर निर्भर न रहते हुए आपने हमें ऐसे साधन दिये जिससे वे पैसे हम खुद कमा सकें | स्किल इंडिया के माध्यम से ग्रामीण भारत में भी युवाओं को बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं | कृषि संबंधी योजनाएँ गावों गावों तक पँहुचने के कारण लॉकडाउन के समय में किसानों को इसका फायदा हुआ है, शायद समाज माध्यमों पर केवल एक चित्र दिखाया जाता है जिसमें किसान परेशान है, लेकिन इस कहानी का दूसरा चित्र यह भी दिखाता है कि आज के समय में युवा लडकियाँ अपने पती के रूप में एक किसान के बेटे को पसंद कर रही हैं, जो खेती किसानी कर रहा हो | यह भी इसी समाज की सच्चाई है, और इसके लिये हम आपको धन्यवाद देना चाह रहे हैं |
आज हमारा देश बहुत बडे संकट से गुजर रहा है | ऐसे में देश की सरकार में मीन मेख निकालने से पहले यदि हम जैसे युवा अपने स्तर पर देश के लिये आगे आकर काम करें, युवा डॉक्टर्स अपने ज्ञान का उपयोग आज की स्थिती में समाज के लिये करें, युवा इंजीनिअर्स देश के अन्य युवाओं के लिये रोजगार के साधन उपलब्ध करा सकें, और हर व्यक्ति जिसे अपने क्षेत्र का ज्ञान है, वर उस ज्ञान का उपयोग समाज के एक हिस्से के लिये करे, तो अवश्य ही हम इस संकट से उबर सकते हैं | आपने जनसहभागिता के माध्यम से हमें सिखाया है, कि साथ मिलकर बडे से बडा काम हम कर सकते हैं, जिस देश में ७० सालों के बाद भी स्वच्छता एक अहम मुद्दा बना रहे. उस देश को बदलने में वक्त तो अवश्य लगेगा | लेकिन आपने हमें सपना देखना सिखाया, आपने हमें नये भारत का एक सपना दिया है, जो हम साकार करने के लिये पूरा प्रयत्न करेंगे |
हम युवाओं की ओर से आपको बहुत बहुत धन्यवाद मोदी जी, हमें एक नयी राह दिखाने के लिये, अपने और देश के विकास के लिये कुछ करने की चाह देने के लिये, और स्वयं 70 वर्ष के होने के बावजूद भी हम युवाओं के साथ जिंदादिली से पेश आने के लिये, हमारी उम्र का होकर हमारे लिये सोचने के लिये, और हमारी समस्याएँ समझने के लिये आपके बहुत बहुत धन्यवाद |
आपके सपनों का भारत अवश्य बन कर रहेगा | आज आपके जन्मदिवस पर हम युवाओं की ओर से आपको यह एक वचन |
ईश्वर आपको लंबी उम्र दे |
- आपका युवा भारत !!!