सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या या मृत्यु, यह मामला सुलझाने की प्रक्रिया में काफी तेज़ी पर है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में जब इस केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया तब से केस की गतिविधियों में काफी तेज़ी आई है। ८ सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कस्टडी में लिए जाने के बाद रिया चक्रबोर्ती ने मुंबई कोर्ट में बेल की याचिका दर्ज की थी किंतु उनकी और उनके साथ पकडे गए बाकि लोगों की बेल याचिका आज खारिज कर दी गई है।
सुशांत सिंह राजपूत का शव १४ जून को उनके बांद्रा के घर में मिला था। इस अचानक हुई घटना ने सबको हिला कर रख दिया था और कुछ ही समय बाद ऐसी खबरें आने लगी थी कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई। दुनियाभर के करोड़ों लोगों की याचिकाओं के बाद इस केस में आखिर सीबीआय की जाँच आरंभ हुई। इसके तुरंत बाद केस का ड्रग एंगल सामने आया और मुंबई की मशहूर पार्टियों में ड्रग्स पहुँचानेवाले ड्रग पेडलर ज़ैद विलात्रा और बासित परिहार की गिरफ्तारी हुई थी।
इसके बाद एनसीबी ने रिया चक्रबोर्ती के भाई शोविक चक्रबोर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के मेनेजर सामुएल मिरांडा से भी पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार, ३ और ४ तारिक को हुई पूछताछ के दौरान शोविक चक्रबोर्ती ने यह कबूल किया था कि वे बहन रिया के कहने पर ड्रग्स खरीद लाते थे और यही ड्रग्स सुशांत को दिए जाते थे। ४ तारीख की सुबह सामुएल मिरांडा और शोविक चक्रबोर्ती के घर पर हुई रेड के बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
रिया चक्रबोर्ती की गिरफ्तारी उनके भाई की गिरफ्तारी के ४ दिन बाद यानि ८ सितंबर को हुई। इसके दुसरे दिन उसे मुंबई के बायकुला जेल में भेजा गया। उसे यहाँ २२ सितंबर तक रखने के आदेश थे परंतु रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने उनके बेल की याचिका कोर्ट में दायर कर दी थी। यह याचिका आज खारिज हो चुकी है। रिया के साथ ही, शोविक चक्रबोर्ती, सामुएल मिरांडा, दीपेश सावंत, बासित परिहार, ज़ैद विलात्रा की भी बेल याचिका खरिज कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि रिया ने अपनी गिरफ्तारी से पहले बॉलीवुड के २५ बड़ी हस्तियों का नाम लिया है जिनके तार ड्रग्स केस से जुड़े हुए है। इनमें कई मशहूर अभिनेता-अभिनेत्रियाँ, निर्माता, दिग्दर्शक आदि शामिल हैं।
रिया चक्रबोर्ती की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई चेहरे सामने आए जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत और न्याय मांगने के विषय पर चुप्पी साधी हुई थी। किंतु अब खुलकर #JusticeforRhea का नारा लगा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये लोग सचमुच रिया के लिए इंसाफ मांग रहे है या ड्रग्स केस के कुछ तार इन से भी जुड़े है? इनके ‘Roses are Red, Violets are Blue, Lets smash patriyarchy, Me and you’ के उत्तर में सोशल मीडिया में एक नया पोस्ट भी वायरल हो रहा है – ‘Roses are Red, Violets are Blue, One Criminal is in Jail, Rest are in Queue’.
पाँचों उँगलियाँ मिल जाए तो मुट्ठी बन जाती है। पूरी जनता साथ खड़ी हो जाए तो बड़ी से बड़ी शक्ति को मुंह के बल गिरा सकती है। अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी या हत्या, इसका राज़ जाने बिना और उसके गुन्हेगारों को सज़ा दिलाएं बीना अब यह जन-सैलाब रुकने वाला नहीं है इतना तय है।
सत्यमेव जयते।