यह एक ऐसा शब्द है जिसमे आप एक दूसरे के साथ दिल से जुडे होते हो, एक -दूसरे की भावनायें समझते हो।
एक ऐसा बंधन जिसको किसी नाम किसी पहचान कि कोई जरुरत नही......आप कितने ही कामयाब हो जाओ पर जब आपके बचपन का दोस्त आपको एक अरसे के बाद मिले तो आपके मुंह से यही वाक्य निकलेगा कि
"साले कहां मर गया था इतने दिन"???
आप भले ही अपने जीवन में कितने भी हारे हुये और नाकामयाब हो पर दोस्ती ही एक ऐसा एहसास है जो आपको लगातार याद दिलाता है कि आप इस दुनिया में अकेले नही हो।
ये जरुरी नही कि आपको अपने दोस्तो के touch में रहना ही है......
अरे आप दुनिया कि किसी कोने में चले जाओ पर जब भी आप अपने दोस्त को याद करोगे अपने आप आपके चेहरे पर एक मुस्कान आ जायेगी, एक भरोसा एक विश्वास सा महसूस होगा कि वो आज कहीं भी हो पर जिस दिन मिलेंगे वो दिन बहुत खास होगा, क्यूकिं हर रिश्ते का कहीं न कहीं अंत हो ही जाता है पर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो गलती से खत्म भी हो जाये तो भी दिल से कभी नही जाता।
पर आज जब हम स्मार्ट युग में जी रहें है, तो हमारी दोस्ती भी स्मार्ट होती जा रही है, पढाई, कॅरियर, जॉब, ये सब दोस्ती पर हावी होता जा रहा है। वो साथ घूमने जाना,घंटो बाते करना, वक़्त बिताना सभी सिमट कर रह गया है, ये रोज कि भागदौड, आपाधापी, जीवन जीने कि होड़ इन सब बातो के कारण हम अपनों से अपने दोस्तों से दूर होते जा रहे है। एक जमाने में फ्रेंडशिप डे वाले दिन हम सारे दोस्त मिल कर एन्जॉय किया करते थे पर आज हमें whatsapp पर मैसेज करके खुश होना पडता है।
तो क्या आप इस फ्रेन्डशिप डे को भी अपने दोस्तो को बहुत miss कर रहे हैं?????
और उनके साथ के खट्टे-मीठे किस्सो को याद करना चाहते हैं........
तो आईये मिलतें है ऐसी on screen दोस्तों की जोडियों से जो आपको वापस उस दौर में ले जायेंगी जब आप साथ थे.....
भले ही आप अपने दोस्त से दूर किसी दूसरे शहर में बैठे हो पर यकीन मानिये इन फिल्मी दोस्तों को देख कर आपको अपने किसी न किसी दोस्त कि याद जरूर आयेगी.
1}जय और वीरू:- इस बेहतरीन जोडी को कौन नही जानता, एक दूसरे पर जान छिडकने वाले ये दो दोस्त अंत तक साथ रहे।
पर अपने दोस्त की जान बचाने के लिये दूसरे ने हसते-हसते जान दे दी, ये नजारा फिल्म शोले का है जिस फिल्म के गाने हो या सीन आपको अपने सच्चे दोस्त की याद जरूर दिलायेंगे, ये दोनों जो भी करते है साथ करते है, काम अच्छा हो या बुरा दोस्ती का दामन कभी नही छोडते, “ ये दोस्ती हम नही तोडेंगे........ये गाते हुये हर कदम पर साथ चलना इनकी आदत है।
इन दोनो को देख कर ये लगने लगता है कि हमारे पास इनके जैसा एक दोस्त न हो तो ये जिंदगी ही अधूरी है।
2} मनोहर और प्रेम :- एक ऐसी जोडी जिसको आप जितनी भी बार देख ले आपको अच्छा ही महसूस होगा, ये जोडी जितना आपको हंसाती है, उतना ही संजीदा भी कर देती है। मैने प्यार किया इस सुपर-डुपर हिट फिल्म के ये दोस्त आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते है, साथ में बॉक्सिंग करना हो या फिर छुप-छुप कर सिगरेट पीना... हर बार वो एक दूसरे के साथ नजर आते है, मनोहर एक ऐसे दोस्त के किरदार में नजर आते है जो जिंदगी के हर मोड पर अपने दोस्त का साथ देने तैयार है।
हां पर जब उसका दोस्त घर छोड कर चला जाता है तो उसे टोकना और सही राह दिखाना वो अपना फर्ज समझता है।
3} मुन्ना और बबन :- एक बहुत ही बिंदास जोडी जो एक दूसरे के लिये जान देने से भी पीछे नही हटते.....
90 के दशक कि ये शानदार जोडी आपको फिल्म तेज़ाब में नजर आती है। सारी दुनियां से हेरा- फेरी करने वाला बबन अपने दोस्त मुन्ना के लिये बेहद्द इमानदार और प्यारा है, अपने दोस्त को उसके जीवन के कठिन समय में परछाई कि तरह साथ देता है ,यहां तक कि उसकी जान बचाने के लिये अपनी जान दे देता है। ऐसा दोस्त मिलना बडे नसीब की बात होती है और जितना वो हमको हंसाता है उसके मर जाने पर हमे ऐसा लगने लगता है कि कोई हमारा अपना दोस्त ही चला गया।
4} राहुल और बल्लू :- अपने दोस्त के लिये कुछ भी कर गुजरने वाली जोडी में एक नाम इस जोडी का भी आता है।
90 के दशक की एक और कामयाब फिल्म आशिक़ी में हम इन दोनो को देखते है। बल्लू बडे बाप का बेटा तो राहुल एक स्ट्रगलर है, जो पैसे कमाने के लिये गाने का सहारा लेता है, पर उनकी दोस्ती के आड कभी कोई बात नही आती, बल्लू हर तरीके से उसका साथ देने को तैयार है। साम, दाम, दंड , भेद कुछ भी करके वो राहुल को उसके प्यार से मिलाना चाहता है, और उसका ये प्यार ये दोस्ती आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करने पर मजबूर कर देगी।
5} सर्किट और मुन्नाभाई :- इस अतरंगी जोडी को कौन नही जानता???
दोनो ही दोस्त एक से बढकर एक.....
मुन्ना के लिये सर्किट किसी भी हद्द तक जाने तैयार....किसी के हाथ-पैर तोडना हो या किसी के घर में घुसना..
"भाई ने बोला करने का तो बस करने का”
इस बेमिसाल जोडी कि दोस्ती देख कर आपको भी अपना कोई न कोई पागल दोस्त याद आ ही जायेगा जो आपके लिये किसी से लडने-भिडने को तैयार हो जाता था.......
सही कहा ना???
कोई भाई को परेशान करे या बद्तमीजी करने की कोशिश करे....उसका सामना पहले सर्किट से होता है......
ऐसी है इनकी अनोखी दोस्ती और प्यार......
तो भले ही लॉकडाऊन होने कि वजह से आप अपने best friends से नही मिल पा रहे हो और पार्टी नही कर पा रहे हो.......
तो कोई बात नही, इनमे से एक भी जोडी को देखकर यदि आपने अपना दिन बिताया तो सच में आपको यही लगेगा कि आप अपने दोस्त के ही साथ हो......so.......Enjoy
and
Happy Friendship Day