इस श्रृंखला में आज सुशांत सिंह के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी का भी नाम शामिल हो गया है। सुशांत के पिता का कहना है कि ‘सिद्धार्थ पिठानी का स्वाभाव काफी संदिग्ध लगत्ता है। वह बहुत ही होशियार अपराधी है। एफआयआर दर्ज होने से ठीक पहले तक वो समय-समय पर हमें कॉल कर परिवार की मदद करने की बातें करता था लेकिन एफआयआर दर्ज होते ही रिया की मदद कर रहा है।’
वहीं, दूसरी ओर, सुशांत की मेनेजर दिशा सलियन की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट भी आ गई है। नारायण राणे ऐसे दावे किए थे कि राज्य सरकार “एक युवा नेता को बचाने की कोशिश में है” तथा दिशा सलियन का बलात्कार कर, उनकी हत्या की गई थी। किंतु अस्पताल की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि दिशा की मृत्यु १२वें माले से गिरने की चोटों के कारण हुई है।
इस बीच पार्थ पवार ने भी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से सुशांत सिंह मामले में सीबीआय जाँच की मांग की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि, ‘मुझे महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है। फिर भी यदि कोई सीबीआय जाँच चाहता है तो हमें इसमें कोई हर्ज नहीं है।’
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सुशांत सिंह मणिपुर के आर्मी अफसरों के लिए चपातियाँ बना रहे है और उन्हें अपनी बहनों के किस्से बता रहे है।