कोविड काल में एअर ट्रॅव्हल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

    28-Jul-2020   
|

यदि आप कोविड काल में किसी कारणवश ट्रॅव्हल कर रहे हैं, और आप फ्लाइट से जाने का निर्णय़ ले रहें हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है | हमेशा ट्रॅव्हल करना वैसे तो काफी मजेदार होता है, और जब प्रवास हवा में उडने वाला हो, बादलों के बीच में से हो तो फिर कहना ही क्या, लेकिन अभी की परिस्थिती में दो घंटे का यह सफर भी काफी कठिन है, और परेशान कर देने वाला है | तो यदि आपको पता हो कि आपको एअर ट्रॅव्हल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है, तो आपका प्रवास काफी हद तक आसान हो जाता है |


air travel_1  H


१. पहले ही कर लें वेब चेक इन : यदि आपको फ्लाइट से सफर करना है, तो अब आपको वेब चेक इन करना अनिवार्य है | कुछ एअर लाइन्स आपको कॉल सेंटर पर एअरपोर्ट चेक इन करने के लिये कह सकते हैं, लेकिन आप उन्हें अनुरोध करें कि आपको टेली चेक इन या वेब चेक इन ही करना है, इससे आपका एअरपोर्ट पर आधा से एक घंटा बचेगा, और आप समय से सब कर सकेंगे | टेली चेक इन करते वक्त आपको एक फॉर्म भरना पडेगा जो कि अनिवार्य है | उसके बाद ही आपको आपका बोर्डिंग पास मेल पर मिलेगा |


air travel_1  H


२. टिकिट और बोर्डिंग पास का प्रिंटआउट लेकर जाना है अनिवार्य : पहले की तरह अब आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर टिकिट या बोर्डिंग पास नहीं दिखा सकते | सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अब एअरपोर्ट्स पर आपका टिकिट चेक करने वाले अफसरों के सामने कांच की एक छोटी दीवार बना दी गई है, आपको इस दीवार पर अपना टिकीट लगाना है, और कांच के उस पार से ये अफसर आपका टिकीट और फोटो आयडी कार्य चेक करेंगे | इसी कारण आपको ये प्रिंटआउट लेकर जाना अनिवार्य है, अत: आप एक दिन पहले ही प्रिंट आउट लेकर रख लें |


air travel_1  H


३. हेल्थ डिक्लेरेशन फॉर्म है अनिवार्य : जब आप टेली या वेब चेक इन करेंगे तो आपको एक हेल्थ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाया जाएगा | यह जानकारी भरना अनिवार्य है, अत: सही जानकारी भरें | यह फॉर्म भरने के बाद ही आपको आपके फ्लाइट के समय के ६-८ घंटे पहले बोर्डिंग पास ई मेल पर आएगा | इसलिये २४-४८ घंटे पहले आप यह फॉर्म भर कर वेब चेक इन कर लें | साथ ही एअरपोर्ट पँहुचने पर आपको आरोग्य सेतु एप पर ग्रीन स्टेटस दिखाना अनिवार्य है, इसके बिना आप अंदर नहीं जा सकते | 

४. कम से कम सामान लेकर यात्रा करें : अपनी और दूसरों की सेफ्टी के लिये कम से कम सामान लेकर यात्रा करें | इससे आपको और दूसरों को भी कम चिंता होगी, साथ ही चेक इन और सिक्योरिटी चेक की सारी प्रक्रिया भी आसानी से हो जाएगी | सामान अपने पास ही रखें, और हाथों के साथ साथ सामान (हेंड बॅगेज) को भी सॅनेटाइझ करते रहें |



air travel_1  H



५. मास्क, शील्ड और दस्ताने अनिवार्य :
आपको एअर ट्रॅव्हल करते वक्त मास्क, शील्ड और दस्ताने पहनना अनिवार्य है, बिना इसके आप फ्लाइट में नहीं बैठ सकते | जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तब तक आप फ्लाइट में चल नहीं सकते, घूम नहीं सकते और ना ही टॉयलेट का उपयोग कर सकते हैं | फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा, अत: खा कर निकलें या घर से कुछ खाने का सामान साथ लेकर निकलें, और एक पानी की बोतल भी |


इस सब के अलावा अपना खयाल रखें, मास्क पहनें रहें, अपने चेहरे को बार बार ना छुएँ, हाथ सेनेटाइझ करते रहें, और जब तक बहुत ही ज्यादा जरूरी ना हो, यात्रा ना करें | सावधान रहें, सतर्क रहें, अपना खयाल रखें |

- निहारिका पोल सर्वटे