गूगल ने घोषणा की है कि वह भारत में 10 अरब डॉलर यानी करीब 75,200 करोड़ रुपयों का निवेश करेगा। इस बात की घोषणा गूगल फॉर इंडिया के वार्षिक इवेंट के दौरान खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने की। सुंदर पिचई ने कहा कि वह भारत में आने वाले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे | इसकी घोषणा कंपनी के सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान हुई, जो इस बार डिजिटल तरीके से हुआ |
इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारी :
गूगल इन क्षेत्रों में निवेश करेगा :
1- हर भारतीय को उसकी ही भाषा में जानकारी तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी, चाहे वह हिंदी बोलता हो, तमिल हो, पंजाबी हो या किसी और भाषा का हो।
2- ऐसे नए प्रोडक्ट बनाना और सेवाओं की शुरुआत करना, जो भारत की यूनीक जरूरतों के लिए काम के हों।
3- बिजनेसेस को सहयोग देना क्योंकि वह लगातार डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की ओर बढ़ रहे हैं।
इन विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी ने की सुंदर पिचई से बात :
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोमवार को गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई से विविध विषयों पर बातचीत की। इन विषयों में भारत के किसानों, नौजवानों और उद्यमियों की जिंदगियों को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर चर्चा की गई। दोनों ने कोरोना संकट के दौरान नई कार्य संस्कृति पर भी बातचीत की। पिचाई के साथ वर्चुअल बैठक में, प्रधानमंत्री ने कोविड-19 संकट की वजह से उपजी नई कार्य संस्कृति पर भी चर्चा की।