लॉकडाउन के नकारात्मक वातावरण से बाहर आने के लिये एक युवा का संदेश

    16-Jun-2020   
|

लॉकडाऊन खत्म हो चुका है पर कोरोना का खतरा अभी भी टला नही है, बल्कि अब जबकि सब अपने कामों मे व्यस्त हो चुके है तब हमे और भी सजग रहने की आवश्यकता है, इस महामारी के कारण सभी जगह एक निराशा और उदासी भरा वातावरण बन गया था, पर अब हम बाहर निकल सकते है तब इसका खतरा और भी बढ गया है, बुजुर्ग और बच्चे अभी भी घर पर है और किसी तरह अपना समय काट रहें है ऐसे में इस बीमारी से संबंधित अनेको बाते फैली हुई है जो कुछ हद तक सच है और बाकी सब अफवाह..


Ayushi Tamrakar_1 &n


इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर YTF याने कि युवा ट्रॅफिक फोर्स की सदस्य आयुषी ताम्रकार ने लोगों को जागरूक करने और इस नकारात्मक वातावरण में कोरोना से लडने के लिये अपनी कला के माध्यम से संदेश दिया. है |

जबलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने इस जागरूकता रैली के माध्यम से अपनी अपनी कला जैसे गीत-संगीत, नृत्य- नाटक तथा पोस्टर्स के माध्यम से लोगो को कोरोना से ना डरने का और अफवाहों से बचने का संदेश दिया, शहर के युवा कलाकारों की ये अनूठी पहल अत्यंत सराहनीय है।