पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट पर कई हॅशटॅग्स ट्रेंड कर रहे थे, जिनमें #BlackLivesMatters #Elephant आदि प्रसिद्ध हुए | एक ओर अश्वेत व्यक्ति की घिनौनी हत्या ने अमेरिका में तहलका मचा दिया, तो एक ओर गर्भवती मादा हाथी की हत्या / मृत्यु नें भारत में | पूरा सोशल मीडिया इससे भरा है, आज तक इस बारे में पोस्टट्स की जा रही हैं | लेकिन इसी बीच भारत में एक और घटना हुई, जिसके बारे में शायद अब भी कुछ लोगों को पता नहीं, और है भी तो लोग चुप्पी साधे हुए हैं, क्यों कि घाटी के इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता (अजय भारती) की निघृण हत्या कर दी गई | आज जब उनकी बेटी का एक व्हिडियो व्हायरल हो रहा है,,तो लोग इस बारे में पूछ रहे हैं | उनकी बेटी शीना कह रही है, “मैं किसी से डरती नहीं जिन्होंने मेरे पिता के साथ ये किया है उसकी बोटी बोटी अलग कर दूँगी, मैं मेरे पिता का शेर बच्चा हूँ |” उसकी रोती बिलखती गुस्सैल आवाज में जब वह यह कहती हैं, देखेने वाले के रौंगटे अवश्य खडे हो जाते हैं |
इस इंटरव्ह्यू में वे बता रही हैं, कि उनके पापा ने कभी उन्हें किसी भी धर्म के बारे में गलत नहीं सिखाया वे कहते थे, बुराई धर्म में नहीं इंसान में होती है | शीना कहती है, पापा के लिये मानवता ही सर्वतोपरी रही है | वे किसी की मदद करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते थे | उनके जाने से हमारा पूरा परिवार बिखर गया है | एक बच्ची जो अपने पापा को अपना ‘बेस्ट फ्रेंड कहती है, buddy कहती है, जिसका और उसके पापा का रिश्ता ये किसी dudes की तरह था, आज उनके इस तरह मार दिये जाने से कितनी ज्यादा बिखर गई होगी सोचिये !! फिर भी वह पूरे आत्मविश्वास से कहती है कि वह अजय भारती का मिनी वर्शन है, और वो उसके पिता की हत्या का बदला लेकर रहेगी |
वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में नाही होने का घिनौनै रूप दिखाने वाले जरा ये व्हिडियो एक बार देखें, सही मायने में फेमिनिझम उन्हें दिखेगा | सही मायने में एक लडकी क्या कर सकती है, और क्या करना चाहती है इसकी झलक इन्हें देखने मिलेगी |
कश्मीर की घाटी में आतंकवाद बहुत पुराना है | लेकिन जब इसी घाटी से कश्मीरी पंडित अपने ही घर से भगा दिये जाते हैं, मार दिये जाते हैं, इनकी बेटियों को उठा लिया जाता है तब सारा देश, मीडिया चुप बैठी होती है | आज भी कश्मीर की घाटी में एक कश्मीरी पंडित आतंकवादियों के हाथों गोली दाग कर मार दिया जाता है लेकिन #KashmiriPanditsLifematter ट्रेंड नहीं करता | ना पोस्टर्स उठाए जाते हैं | ना ही अपने आप को लिब्रल कहने वाले लोग इसके बारे में अपनी सोशल मीडिया वॉल पर कुछ लिखते हैं | और एक बेटी चिल्ला चिल्ला कर यह बताने की कोशिश करती है कि जो हुआ है गलत हुआ है, और वो उसका बदला लेकर रहेगी | तब उसकी आवाज जनता तक पँहुचाने के लिये कोई समाजसेवी आगे नहीं आता, सेक्युलर इंडिया का कोई व्यक्ति इस विषय में कुछ नहीं कहता |
अजय पंडिता की बेटी जो कहना चाहती हैं, एक बार अवश्य सुनें | सब तक ये पँहुचने दे की किस तरह से एक कश्मीरी पंडित को मार दिया जाता है बिना किसी बात के | अजय पंडिता काँग्रेस पार्टी के सरपंच थे | और उन्हें उनके घर के ही पास गोलियों से भून दिया गया | क्यों ? क्यूँ कि वे कश्मीरी पंडित थे |
एक बार उनकी इस शेरनी बेटी की बात सुनिये, रूह कांप जाएगी उसका दर्द सुन कर…
फिर सोचियेगा #WhosLivesMatters ?