मेडिकल स्टूडेंट्स की लाईफ दिखाता ‘ऑपरेशन एमबीबीएस’

    26-Apr-2020   
|

दोस्तों कैसा बीत रहा है आपका लॉकडाउन? वैसे तो सभी अपने अपने घरों पर होंगे, और वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लासेस भी चल रही होंगी | लेकिन जब भी आप थोडा सा Chill करना चाहें, और कोई छोटी सी वेब सीरीज देखना चाहें, जिसमें आपको बहुत दिमाग भी ना लगाना पडे, और जो बहुत समय भी ना खाए, जिसके एपिसोड्स बहुत लंबे भी न हों, और जो मजेदार भी हो | तो हम आपके लिये लेकर आ रहें हैं, ऐसी ही एक वेब सीरीज का रिव्हयू | मेडिकल स्टूडेंट्स की जिंदगी पर आधारित ‘ऑपरेशन एमबीबीएस’ |


Operation MBBS_1 &nb


ये कहानी है तीन दोस्तों की | जिनकी दोस्ती कॉलेज में आने के बाद ही हुई है | हुमा, साक्षी और निशांत | हुमा एक बहुत ही ब्राइट स्टूडेंट है | निशांत को डॉक्टर नहीं बनना लेकिन केवल उसके पापा एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं, तो उसे भी मजबूरन डॉक्टरी पढनी पड रही है | और साक्षी जो घर से लड झगड कर डॉक्टर बनने आई है | हुमा और साक्षी रूममेट्स भी हैं | तो ये कहानी इन्हीं तीन किरदारों के आसपास घूमती है |


ये तीनों अलग अलग बॅकराउंड वाले विद्यार्थी अपने अपने शहर से दूर आनंदीबाई जोशी मेडिकल कॉलेज में अपना करिअर बनाने आते हैं | और कहानी यहीं से शुरु होती है |



(इस वेबसीरीज का एपिसोड - १ ) 

कहानी में मजेदार संवाद भी है | निशांत की ठेठ भाषा, साक्षी का मराठी बोलना और हुमा का एटिट्यूड इस कहानी को बांधे रखता है | हालांकि साक्षी के मराठी बोलने से साफ समझ आता है कि वे ये भाषा अच्छी तरह नहीं सीख पाईं | तो ये कहानी इन तीन दोस्तों की दोस्ती, मेडिल कॉलेज की कॉम्पिटिशन, नंबर्स की होड, और इसके कारण इनकी दोस्ती में आए उतार चढाव इसके इर्द गिर्द घूमती है |


इस वेब सीरीज में कुल ५ एपिसोड्स हैं | सीरीज लिखी भी अच्छी है | बस कहीं कहीं ओव्हर एक्टिंग का अनुभव आ सकता है | दिमाग हल्का करने के लिये आप ये वेब सीरीज अवश्य देख सकते हैं | इस वेबसीरीज के कलाकार नये हैं | शायद ही आपने इन्हें पहले कहीं देखा होगा | इसलिए फ्रेश कंटेंट और फ्रेश टॅलेंट देखने में मजा आता है |

डायस मीडिया की ये वेब सीरीज यूट्यूब पर उपलब्ध है | इसका निर्देशन किया है अमित राज गुप्ता ने | निशांत के किरदार में आयुष मेहरा ने, हुमा के किरदार में साराह हाशमी ने और साक्षी सचिन पिळगांवकर के किरदार में अंशुल चौहान ने अच्छा अभिनय किया है | यदि कुछ नया देखना चाहते हैं, हल्का फुल्का देखना चाहते हैं, तो ये सीरीज अवश्य देखें |

- निहारिका पोल सर्वटे